Delhi Suffocation Incident: दिल्ली में दम घुटने और हरियाणा में हादसे में छह युवकों सहित 12 लोगों की मौत

0
194
Delhi Suffocation Incident
दिल्ली में दम घुटने और हरियाणा में हादसे में छह युवकों सहित 12 लोगों की मौत

आज समाज डिजिटल, Delhi Suffocation Incident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा के हिसार में दो हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई। पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में कल रात को आठ लोग मॉर्टिन जलाकर सो गए थे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जलती मॉर्टिन से गद्दे ने आग पकड़ ली और दम घुटने के कारण सभी अचेत हो गए। इनमें से छह लोगों की मौत हो गई। जिला पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने इन मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी लोग शास्त्री पार्क इलाके की मछली मार्केट के पास रहते थे।

अस्पताल में चिकित्सकों ने छह को मृत घोषित किया

जॉय टिर्की ने बताया कि आज सुबह करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में आठ लोग बेहोश मिले हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचकर सभी को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसमें से छह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हरियाणा : आदमपुर अग्रोहा रोड पर नीम अड्डे के पास पलटी गाड़ी

हरियाणा के हिसार में आदमपुर अग्रोहा रोड पर नीम अड्डे के पास गाड़ी पलटने से कल रात हादसा हुआ, जिसमें 6 युवक काल का ग्रास बन गए। एक युवक भी गंभीर बताया जा रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

सभी मृतक आदमपुर खंड के गांव किशनगढ़ खारा बरवाला के थे

जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए सभी लोग आदमपुर खंड के गांव किशनगढ़ खारा बरवाला के निवासी हैं तथा सभी देर रात शादी समारोह से लौट रहे थे। सुबह लोगों ने देखा तो कि एक कार पेड़ से टकराई हुई है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस में दी। पुलिस ने सभी आदमपुर नागरिक अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सकों ने 7 में से 6 युवकों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : Massive Fire In UP Kanpur: कानुपर की कपड़ा मार्केट में भीषण आग से 500 से ज्यादा दुकानें खाक

  • TAGS
  • No tags found for this post.