Delhi Stampede Update: उपराज्यपाल वीके सक्सेना स्थिति की स्वयं कर रहे निगरानी

0
127
Delhi Stampede Update
Delhi Stampede Update: उपराज्यपाल वीके सक्सेना स्थिति की स्वयं कर रहे निगरानी

LG VK Saxena On Stampede Incident, (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई जान-माल की हानि और घायलों पर गहरा दुख व्यक्त किया। एलजी ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से लगातार आॅपरेशन की निगरानी कर रहा हूं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण शनिवार रात को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है और करीब 15 लोग घायल बताए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Stampede: राष्ट्रपति मुर्मू ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर दुख जताया

जान-माल की हानि दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में वीके सक्सेना ने कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल की हानि दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को स्थिति को सुधारने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश देने के साथ ही घटनास्थल पर मौजूद रहने को कहा है।

ये भी पढ़ें : Delhi Railway Station Stampede : एक अनाउंसमेंट और बेकाबू हो गई भीड़

मुख्य सचिव को दिए गए हैं ये निर्देश

उपराज्यपाल ने कहा, मुख्य सचिव को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के उपायों को लागू करने और घटनास्थल पर राहत कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा, मुख्य सचिव ने पुुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संबोधित करने व सुधारने के लिए कहा है। इसके अलावा तत्काल चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, क्षेत्र के सभी अस्पतालों को किसी भी संबंधित आपात स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है।

एलजी ने किया एलएनजेपी अस्पताल का दौरा 

एलजी वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने एलएनजेपी अस्पताल का भी दौरा किया, जहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों को भर्ती कराया गया था। अस्पताल के बाहर पत्रकारों के साथ बातचीत में एलजी ने कहा, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली पुलिस रेलवे स्टेशन पर है। ट्रेनों की आवाजाही अब सामान्य है। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

ये भी पढ़ें : Delhi Stampede: राष्ट्रपति मुर्मू ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर दुख जताया