President Murmu On Delhi Stampede, (आज समाज), नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए।
ये भी पढ़ें : Delhi Railway Station Stampede : एक अनाउंसमेंट और बेकाबू हो गई भीड़
शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने कहा, मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
ये भी पढ़ें : Stampede at Delhi railway station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत
स्थिति अब नियंत्रण में : एनडीआरएफ
आधिकारिक रिपोर्ट्स के अनुसार भगदड़ की घटना कल रात करीब 10 बजे उस समय हुई जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ 2025 उत्सव के लिए प्रयागराज जा रहे थे। एनडीआरएफ कमांडेंट दौलत राम चौधरी ने पुष्टि की कि स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने कहा, घायलों को निकाल लिया गया है। दौलत राम चौधरी ने बतााया कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर भगदड़ हुई है। उन्होंने कहा, हमें जैसे ही हादसे की सूचना मिली, हमने मौके पर पहुंचकर बचाव का काम शुरू कर दिया।
जांच के लिए दो सदस्यीय समिति बनाई
डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा बताया कि उन्हेें भीड़ की आशंका थी, लेकिन भीड़ बहुत जल्दी बढ़ गई जिसके कारण भगदड़ की स्थिति पैदा हुई। धक्का मुक्की से बचने के लिए कुछ लोगों ने तेजी से सीढ़ियां चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वहां से आने वाली भीड़ के चलते वह ऐसा नहीं कर सके। रेलवे कारणों की जांच करेगा। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार (ईडी/आईपी) के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है।
ये भी पढ़ें : Delhi Station Stampede Update News : कुछ ही मिनट में हो गया सब कुछ, नहीं मिला संभलने का समय : मल्होत्रा