Delhi Stampede Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों के मामले में सामने आया है कि दम घुटने के अलावा सीने और पेट में चोटें लगने के कारण महाकुंभ जा रहे ज्यादातर श्रद्धालुओं की जान गई है। शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए हैं। मृतकों में अधिकतर महिलाएं हैं। तीन बच्चे भी हैं।
आरएमएल व एलएनजेपी में भर्ती करवाए गए थे हताहत
पुलिस के अनुसार भगदड़ का शिकार हुए कुछ लोगों को नजदीक के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था और कुछ को पास के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती करवाया गया था। आरएमएल अस्पताल के सूत्रों ने कहा है कि ज्यादातर शवों में छाती और पेट पर चोटें थीं। इसके अलावा दम घुटने की वजह से मौत होने की संभावना है। पुलिस के अनुसार महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शनिवार शाम 4 बजे से ही भीड़ जुटने लगी थी।
परिवार वालों को सौंपे शव : आरएमएल
आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय शुक्ला ने बताया कि उन्हें पांच शव मिले थे, जिनमें से एक 25 वर्षीय पुरुष और और चार महिलाएं थीं। इनमें से 3 तीस वर्षीय महिलाएं और 70 वर्ष की थी। चारों शवों को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
अधिकतर पीड़ितों के निचले अंगों में चोटें थीं : एलएनजेपी
एलएनजेपी के सूत्रों ने संकेत दिया कि भगदड़ में घायल हुए ज्यादातर पीड़ितों के निचले अंगों में चोटें थीं जबकि अन्य को हड्डियों में चोटें आई थीं। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी है। फिलहाल 15 डॉक्टरों की टीम घायल मरीजों की देखभाल कर रही है।
14 नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी प्रयागराज एक्सपे्रस
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर शनिवार रात को करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच उस समय भगदड़ मची जब प्रयागराज एक्सपे्रस 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी। हताहत हुए सभी लोग महाकुंभ जाने वाले थे। जैसे ही 14 नंबर पर प्लेटफॉर्म पर प्रयागराज के आने की घोषणा हुई, लोग ट्रेन के अंदर घुसने के लिए मारामारी करने लगे।
तीन गाड़ियों के आने में हो गई थी देरी
सूत्रों ने बताया है कि 13 और 15 नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाली दो से तीन गाड़ियों के आने में देरी हो गई जिस वजह से लोग 14 नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ भागे। इसके कारण बेहताशा भीड़ हो गई और इसी बीच भगदड़ मच गई। लोग ट्रेन में चढ़ने की आपाधापी में एक-दूसरे को कुचलते चले गए। रेलवे ने हादसे की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी ने स्टेशन के सभी सीसीटीवी वीडियो के फुटेज सेफ रखने का निर्देश दिया गया है।