दिल्ली: स्पेशल सेल ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी, 12 किलो हेरोइन की जब्त

0
651
Drugs will be curbed in Sirsa
Drugs will be curbed in Sirsa

दिल्ली पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कस रही शिकंजा

आज समाज डिजिटल
नई दिल्ली। नशा तसकरों पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए गत दिवस भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की। इससे पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार तस्करों को काबू कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से जो हेरोइन जब्त की गई है वह काफी बढ़िया क्वालिटी की है व उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 48 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने काफी हैरानीजनक खुलासे करते हुए बताया कि नशा तस्करों ने तस्करी के नए-नए रास्ते तलाश लिए हैं। इस बार जो खेप पकड़ी गई है उसे भारत में पहुंचाने के लिए तस्करों ने म्यांमार से होते हुए पूर्वोत्तर राज्यों से पूरे देश में सप्लाई करना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि  अफगानिस्तान से भारत में हेरोइन आने के अलावा म्यामांर दूसरा बड़ा रास्ता बनता जा रहा है। डीसीपी संजीव कुमार यादव बतया कि उन्हें काफी समय से ऐसे इनपुट मिल रहे थे कि अफगानिस्तान के साथ-साथ म्यांमार से उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी हेरोइन की सप्लाई आ रही है। मणिपुर से हेरोइन बरेली, यूपी पहुंचती थी। यहां दिल्ली, यूपी व देश के अन्य हिस्सों में पहुंचती थी। करीब तीन महीने की जांच के बाद मणिपुर निवासी अब्दूर रज्जाक की पहचान हुई। इसके बाद टीम ने गिरोह के मुख्य सरगना शहनवाज हुसैन व सचिन को मेन रोड, राजापुरी दिल्ली से पांच अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से दस किलो हेरोइन बरामद की गई। इनसे पूछताछ के बाद मो.अब्दूर रज्जाक और मो. इदरीश को नेताजी सुभाष मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से दो किलो हेरोइन बरामद की गई।