Chandigarh News : दिल्ली सिख नरसंहार के दोषी जल्द सलाखों के पीछे होंगे : ग्रेवाल

0
120
दिल्ली सिख नरसंहार के दोषी जल्द सलाखों के पीछे होंगे : ग्रेवाल
दिल्ली सिख नरसंहार के दोषी जल्द सलाखों के पीछे होंगे : ग्रेवाल
Chandigarh News (आज समाज)चंडीगढ़ : वर्ष 1984 में दिल्ली में हुए सिख नरसंहार के मामले में अदालत द्वारा जगदीश टाइटलर को दोषी ठहराए जाने पर भारतीय जनता पार्टी पंजाब ने कहा कि यह केवल मोदी सरकार के प्रयासों से संभव हो सका, जल्द ही असली दोषी सामने आएंगे सलाखों के पीछे होंगे। यह खुलासा चंडीगढ़ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने किया।
उनके साथ भाजपा प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभा भी मौजूद थे । हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सिख नरसंहार के दोषियों पर चुन-चुनकर मुकदमा चलाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 84 के दोषियों को मंत्री पद देकर सम्मानित करती रही है, जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो जाँच कमेटी बनाकर दोषियों को सजा मिली है। हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि अगर किसी के पास उस समय का कोई सबूत है तो वह केंद्र सरकार या कोर्ट को दे ताकि उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा सके और उसे सजा मिल सके।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिखों के लिए महत्वपूर्ण काम कर रही है, लेकिन विपक्षी दल राजनीतिक कारणों से हमें सिख विरोधी करार देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सुखबीर बादल का नाम लेते हुए कहा कि जब अकाली दल के साथ हमारा गठबंधन था, तब उसने कभी भी सिखों की काली सूची खत्म करने की मांग नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अच्छे विचार के कारण काली सूची खुद ही खत्म कर दी।