Delhi School Threat: स्कूलों को भाई-बहन ने दी थी धमकी, मकसद जान हो जाएंगे हैरान

0
134
Delhi School Threat: स्कूलों को भाई-बहन ने दी थी बम की धमकी, मकसद जान हो जाएंगे हैरान
Delhi School Threat: स्कूलों को भाई-बहन ने दी थी बम की धमकी, मकसद जान हो जाएंगे हैरान

Threats To Delhi Schools, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीन स्कूलों को उन्हीं में से एक स्कूल के छात्र भाई-बहन ने ईमेल से धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। बता दें कि हाल ही के दिनों में बम की धमकी जिन स्कूलों को मिली थी, उनमें से एक वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी है।

28 नवंबर को मिला था धमकी भरा ईमेल 

रोहिणी प्रशांत विहार पीवीआर मल्टीप्लेक्स में हुए रहस्यमयी विस्फोट के एक दिन बाद वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (Venkateshwara Global School) को 28 नवंबर को धमकी भरा ईमेल मिला था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ईमेल स्कूल में नामांकित दो भाई-बहनों ने भेजा था क्योंकि वे चाहते थे कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं। अधिकारी ने कहा कि काउंसलिंग के दौरान, दोनों छात्रों ने खुलासा किया कि उन्हें यह विचार स्कूलों को बम की धमकी दिए जाने की पिछली घटनाओं से मिला था।

जांच के बाद धमकी फर्जी निकली : पुलिस 

ईमेल की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्कूल की गहन जांच की और धमकी को फर्जी बताया। पुलिस के अन्य अधिकारी के अनुसार, रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो और स्कूलों को उनके छात्रों द्वारा धमकी भरे ईमेल भेजे गए। इसका कारण एक ही था कि छात्र चाहते थे कि स्कूल बंद हो। दोनों मामलों में छात्रों को काउंसलिंग और उनके अभिभावकों को चेतावनी देने के बाद जाने दिया गया।

11 दिन में 100 से अधिक स्कूलों में धमकी

बता दें कि पिछले 11 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों में बम की धमकियों ने अफरा-तफरी मचा दी है। पुलिस ने पाया है कि ईमेल वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के माध्यम से भेजे गए थे, जिससे अपराधियों का पता लगाना उनके लिए मुश्किल हो गया। इस साल मई से अब तक 50 से ज़्यादा बम की धमकी वाले ईमेल न सिर्फ़ स्कूलों को बल्कि दिल्ली के अस्पतालों, हवाई अड्डों और एयरलाइन कंपनियों को भी निशाना बना चुके हैं। पुलिस को इन मामलों में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें : PM Modi Kuwait Visit Live: कुवैत में भारतीय मजदूरों व कर्मचारियों से मिले मोदी, साथ बैठकर किया नाश्ता