सोमवार सुबह करीब सवा 6 बजे पॉवर को रेलवे टै्रक पर दौड़ा लिया जायजा
आज समाज डिजिटल,सांपला:
दिल्ली रोहतक रेलवे यातायात करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद सुचारू हो सका । रेलवे टै्रक पर पलटे सभी आठ डिब्बों को हटाने के बाद सोमवार सुबह करीब सवा 6 बजे पॉवर इंजन को टै्रक पर दौडा जायजा लिया । इंजीनियरिंग टीम द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद पहले मालगाड़ी फिर छिंडवाड़ा एक्सप्रेस को टै्रक से गुजरने की इजाजत आला अधिकारियों द्वारा दी गई। हालांकि डीआरएम ङ्क्षडपी गर्ग के नेतृत्व में चले अभियान में एडीआरएम,जीएम सहित करीब दो सौ से ज्यादा मेन पॉवर लगी हुई थी। काम को तीव्र गति देने के लिए रोहतक के अलावद, बहादुरगढ़, सोनीपत, झज्जर, गो
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना