Delhi riot case: Shahnawaz arrested for murder of Dilbar Negi, search for others continues: दिल्ली दंगा मामला: दिलबर नेगी की हत्या के आरोप में शाहनवाज गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

0
380

नई दिल्ली। दिल्ली दंगा मामले मेंएक अन्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। शाहनवाज नाम के आरोपी को दिलबर नेगी की हत्या के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली हिंसा में 53 लोगों की मौत हो चुकी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गोकुलपुरी हत्या और दंगे के मामले में आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार किया है। दिलबर नेगी होटल में वेटर का काम करता था और 26 फरवरी को अनिल स्वीट हाउस बृजपुरी में उसका शव मिला था। पुलिस नेजानकारी दी कि 26 फरवरी को दिलबर सिंह नेगी का क्षत-विक्षत शव ब्रह्मपुरी इलाके में बरामद हुआ था। दिलबर इसी इलाके में मिठाई की दुकान पर काम करता था और वह उत्तराखंड का रहने वाला था । दिल्ली दंगों की जांच कर रही टीम ने नेगी की हत्या के आरोप में शाहनवाज को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। दंगों के कथित आरोपी आम आदमी पार्टी(आप) के निलंबित निगम पार्षद ताहिर हुसैन को शुक्रवार शाम कड़कड़डूमा अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी ताहिर को सात दिन की रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंपने के निर्देश दिए। ताहिर पर इंटेलिजेंस ब्यूरो(आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है। बता दें कि ताहिर हुसैन अदालत में सरेंडर करने गया था जबकि उसे कोर्ट की ही पार्किंग परिसर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।