आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की साजिश रचने के आरोपी खालिद सैफी की जमानत वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को विशेष पीठ को ट्रांसफर कर दी। इस मामले की सुनवाई अब विशेष पीठ करेगी। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई तय की है। इससे पहले निचली अदालत ने सैफी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को प्रथम दृष्टया सही बताते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सैफी यूनाइटेड अगेंस्ट हेट संगठन का संस्थापक है। याचिकाकर्ता ने फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों के पीछे कथित साजिश से संबंधित एक मामले में जमानत मांगी है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन