Delhi Weather Update : दिल्ली वासियों ने ली साफ हवा में सांस

0
91
Delhi Weather Update : दिल्ली वासियों ने ली साफ हवा में सांस
Delhi Weather Update : दिल्ली वासियों ने ली साफ हवा में सांस

हल्की बारिश और तेज हवाओं से छटी प्रदूषण की परत, एक्यूआई कई माह बाद उच्च गुणवत्ता में शामिल

Delhi Weather Update  (आज समाज), नई दिल्ली : इस बार सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ आखिरकार दिल्ली के करोड़ों लोगों के लिए राहत की सांस लेकर आया है। हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलते पिछले कई माह से दिल्ली के वातावरण में छाई प्रदूषण की परत छट गई और लोगों ने स्वच्छ हवा में सांस ली। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 14 से 16 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहा। इसी के चलते हल्की बारिश के साथ तेज हवाओं का दौर जारी रहा। इसी के चलते वातावरण में मौजूद धूल कण समाप्त हो गए और लोगों को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिला।

सीपीससीबी ने जारी किए यह आंकड़े

दिल्ली में वातावरण को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने जो आंकड़ें जारी किए हैं उनके अनुसार शुक्रवार को जहां दिल्ली का एक्यूआई 113 दर्ज किया गया था वहीं शनिवार को यह और भी ज्यादा सुधरकर 85 पर पहुंच गया इस तरह से कई दिनों के बाद लोगों ने साफ हवा में सांस ली। 1 जनवरी से 15 मार्च की अवधि के लिए पिछले तीन वर्षों में सबसे कम एक्यूआई दर्ज किया गया।

अगले दो दिन भी हवा साफ रहेगी

सीपीसीबी का पूवार्नुमान है कि अगले दो दिन तक हवा संतोषजनक श्रेणी में ही बरकरार रहेगी। वहीं, मंगलवार को हवा एक बार फिर खराब हो सकती है। इस दौरान एक्यूआई मध्यम श्रेणी में पहुंच सकता है। ऐसे में लोगों को प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ सकता है।

आज इतनी रहेगी हवा की गति

रविवार को दिल्ली के कई हिस्सों में सुबह के समय जहां हल्की बारिश हुई वहीं उत्तर-पश्चिमी दिशा से 18 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलेगी। शनिवार को हवा दक्षिण-पूर्वी दिशा से 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली। जिससे हवा में प्रदूषण की मात्रा कम होने में मदद मिली। वहीं सोमवार को हवा उत्तर-पश्चिमी दिशा से 6 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति व मंगलवार को हवा उत्तर-पश्चिमी दिशा से 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : बैंकों के डेरिवेटिव अकाउंट चेक करेगा आरबीआई

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : हमारा मकसद दिल्ली में विकास को तेजी देना है : सीएम