Delhi Pollution Update : विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर दिल्ली

0
146
Delhi Pollution Update : विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर दिल्ली
Delhi Pollution Update : विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर दिल्ली

दिल्ली के दस एरिया में प्रदूषण चरम पर

खतरनाक स्तर पर पहुंचा एक्यूआई, जानलेवा साबित हो सकता है वायु में मौजूद प्रदूषण

Delhi Pollution Update (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर तक जा पहुंचा है। दिल्ली सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि यह प्रदूषण दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब को भी प्रभावित कर रहा है लेकिन दिल्ली में इसका स्तर बहुत ज्यादा है। दूसरी तरफ वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली पूरे विश्व में दूसरे नंबर पर रहा।

पाकिस्तान का शहर लाहौर पहले स्थान पर है। वैसे तो पूरी दिल्ली में ही प्रदूषण बहुत ज्यादा है लेकिन कुछ ऐसे स्थान है जहां पर यह बहुत ज्यादा हो चुका है। जिसके चलते लोगों का जीवन संकट में आ गया है। शुक्रवार सुबह आठ बजे दिल्ली के आनंद विहार पर एक्यूआई 444, अलीपुर 407, द्वारका 444, नजफगढ़ 402, पंजाबी बाग 443, शादीपुर 438, नोएडा 302, अशोर विहार 441, जहांगीरपुरी 460 और इंडिया गेट 416 रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह सात बजे पालम इलाके में दृश्यता 500 और सफदरजंग में 400 मीटर रही।

दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 लागू

लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 (GRAP-3) लागू कर दिया गया है। राजधानी में ओवर आल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 (गंभीर श्रेणी) पार है। गुरुवार को यह 428 के पार पहुंच गया था। बता दें कि इन एक्यूआई रिकॉर्ड तोड़ रहा है और इसके लगातार कम होता न देखकर सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेप-3 लागू करने का निर्णय लिया है। प्रदूषण के चलते बीमारी से बचने के लिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे जरूरी होने पर ही घर से निकलें, अदरवाइज घरों पर ही रहें।

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : हम स्कूल शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव लाए : सीएम

क्या बैन और किसकी अनुमति

ग्रेप-3 की गाइडलाइंस के अनुसार आज दिल्ली में गैर-जरूरी खनन व निर्माण कार्य पर रोक रहेगी। इसके अलावा किसी तरह की तोड़फोड़ पर भी अगले आदेश तक प्रतिबंध रहेगा। वहीं GRAP-3 के तहत दिल्ली में आज से सभी प्राइमरी स्कूलों में आॅनलाइन क्लासें चलेंगी। अन्य शैक्षणिक संस्थान भी वर्चुअली अपने स्टूडेंट्स को अटेंड कर सकते हैं। अंतरराज्यीय बसें में भी दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी। इन पर भी बैन लगा दिया गया है। बीएस-6 डीजल मानकों के अनुरूप डीजल व पेट्रोल वाली बसें चलती रहेंगी।

ये भी पढ़ें : Delhi News Today : आप विधायक अमानतुल्लाह खान होंगे रिहा

ये भी पढ़ें : Delhi Congress News : बदतर हो रहे दिल्ली के हालात : देवेंद्र यादव