Delhi Ranji Trophy probables include Virat, Ishant, Shikhar and Pant: दिल्ली रणजी ट्रॉफी संभावितों में विराट, इशांत, शिखर और पंत शामिल

0
260

नई दिल्ली। लगातार शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इस सीरीज के दोनों मैचों में भारत ने पारी के अंतर से जीत दर्ज की। जहां विराट कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच में शतक जड़कर इतिहास रचा, वहीं इशांत शर्मा ने इस मैच की पहली पारी में पांच विकेट लेकर कमाल किया। बांग्लादेश के बाद अब भारत के सामने वेस्टइंडीज की चुनौती है, लेकिन उससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली, इशांत शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत को रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम के 30 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। दिल्ली की टीम रणजी ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज 9 दिसंबर को केरल के खिलाफ करेगी जबकि उससे पहले मंगलवार से रणजी ट्रॉफी का कैंप आयोजित होगा, जिसके लिए संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की गई।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की टीम को इन स्टार खिलाड़ियों में से कितने खिलाड़ियों का साथ मिल पाता है क्योंकि उसी समय तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आ रही है, जिसमें विराट कोहली टीम की अगुआई करेंगे। वहीं शिखर धवन और ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे टीम के लिए चुना गया है। हालांकि इशांत वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेंगे, ऐसे में उनके खेलने की संभावना अधिक है।
हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋषभ पंत टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के दल में हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए अगर टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका नहीं देती है तो उनके खेलने की संभावना अधिक हो जाएगी। कोलकाता टेस्ट के दौरान भी उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया था और फिलहाल वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। उनकी जगह केएस भरत को टीम में शामिल किया गया था। वहीं इस शॉर्टलिस्ट में भारत के एक और खिलाड़ी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी हैं। हालांकि पंत का भी रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले खेलना लगभग नामुमकिन सा है।