• फुल ड्रेस रिर्हसल में बच्चों ने दिखाई ‘आजादी के परवाने’ भगत सिंह की जीवन कहानी
Aaj Samaj (आज समाज),Delhi Public School Karnal, करनाल : प्राइवेट स्कूलों द्वारा आयोजित किए जाने वाले वार्षिक उत्सव में हर किसी ने बच्चों को रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए तो जरूर देखा होगा, लेकिन दिल्ली पब्लिक स्कूल की मैनेजमेंट ने इस बार वार्षिक उत्सव में बच्चों के अंदर नया जोश एवं देशभक्ति का जज्बा भर दिया। आज शाम को आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव में डीपीएस स्कूल करनाल ‘अनुगूंज’ के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आजादी के परवाने शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म से लेकर फांसी तक की मुख्य घटनाओं का स्कूली बच्चों द्वारा मंचन किया जाएगा। पहली बार ऐसा होगा कि करीब एक घंटा 20 मिनट तक चलने वाले प्ले में स्कूल के करीब 800 बच्चे भागीदारी करेंगे।
दिल्ली पब्लिक स्कूल करनाल का वार्षिक उत्सव आज, फुल ड्रेस रिर्हसल में बच्चों ने दिखाई ‘आजादी के परवाने’ भगत सिंह की जीवन कहानी
स्कूल प्रिंसिपल डॉ. सुमन मदान ने बताया कि बच्चों को आजादी का महत्व समझाया जा सके और वह समझ सकें कि इस आजादी के लिए शहीदों ने कैसे अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने बताया कि स्कूल की प्रो वाइस चेयरमैन स्वाति अग्रवाल की देख रेख और उनकी सोच की बदौलत ही इतने बड़े स्तर पर ‘अनुगूंज’ का आयोजन किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम में मनिस्ट्री आॅफ फाइनेंस से अंडर सेके्रटरी सुनील कुमार मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगे और दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में महिला कुश्ती प्रतियोगिता में देश का नाम रोशन करने वाली बबीता फोगाट वशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होगी।
प्रिंसिपल डॉ. सुमन मदान ने बताया कि शनिवार शाम को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई है और रिहर्सल के दौरान बच्चों ने शहीदेआजम भगत के जन्म से लेकर फांसी की सजा मिलने तक सभी मुख्य घटनाओं का मंचन किया है और हमें विश्वास है कि बच्चों को जहां शहीदों के बलिदान के बारे में पता चलेगा तो वहीं दूसरी तरफ अभिभावक को भी यह प्ले पसंद आएगा।