DPS Panipat Refinery Declared The Best school Of Panipat : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) पानीपत रिफाइनरी पांचवी बार पानीपत का सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित

0
340
DPS Panipat Refinery Declared The Best school Of Panipat
DPS Panipat Refinery Declared The Best school Of Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),DPS Panipat Refinery Declared The Best school Of Panipat, पानीपत : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) पानीपत रिफाइनरी को लगातार पांचवी बार पानीपत के सर्वश्रेष्ठ को-एड स्कूल पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार एजुकेशन वर्ल्ड के इंडिया स्कूल रैंकिंग 2023 के अनुसार विद्यालय को 14 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली में आयोजित भव्य कार्यक्रम में दिया गया। स्कूल के प्रिंसिपल विनोद शर्मा ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया। यह विशिष्ट पुरस्कार स्कूल को सत्र 2018-19 से लगातार पांचवीं बार मिला है।

अलग-अलग मापदंडों के आधार पर किया पुरस्कृत

एजुकेशन वर्ल्ड प्रतिवर्ष देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों को रैंकिंग के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग मापदंडों जैसे, शैक्षणिक प्रतिष्ठा, फैकल्टी योग्यता, लीडरशिप योग्यता इत्यादि के पैमानों पर माप कर पुरस्कृत करता है। पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) परिवार एवं पूरे विद्यालय के लिए यह अत्यंत गर्व एवं हर्ष की बात है कि पिछले चार वर्षों की भांति इस बार भी विद्यालय को लगातार पांचवीं बार पानीपत के सर्वश्रेष्ठ को-एड स्कूल पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया है।

पहले ही की तरह आगे भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा :  प्रिंसिपल विनोद शर्मा 

इस विशिष्ट उपलब्धि पर एमएल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी ने डीपीएस पानीपत रिफाइनरी के प्रिंसिपल विनोद शर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पानीपत रिफाइनरी टाउनशिप स्थित डीपीएस पानीपत रिफाइनरी, जिसमें न केवल पीआरपीसी परिवार के बल्कि जिला पानीपत के भी छात्र पढ़ते हैं, पहले ही की तरह आगे भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा और इसी तरह स्कूल का नाम रोशन करते रहेंगे।