Delhi Public School : विभिन्न वेशभूषा के माध्यम से बच्चों ने कराया ‘भारत-दर्शन’

0
314
श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित करते शिक्षाविद
श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित करते शिक्षाविद

Aaj Samaj, (आज समाज),Delhi Public School,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विभिन्न परिधानों एवं गतिविधियों के द्वारा भारत-दर्शन कराया। कार्यक्रम के संयोजक निखिल आनंद एवं ज्योति कुमारी ने बताया कि ‘भारत-दर्शन’ गतिविधि के दौरान बच्चों ने देश के विभिन्न राज्यों के परिधानों को पहनकर वहां की सांस्कृतिक एवं भौगोलिक जानकारी के साथ भाषा, जनसंख्या आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। इस आयोजन में मानुषी एवं याश्वी ने प्रथम, तक्ष एवं आरोही ने द्वितीय एवं अक्षिता तथा आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक की भूमिका निर्वहन विद्यालय के शिक्षक दीपक एवं बिंसी ने किया। सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विभिन्न धर्म, जाति, वेशभूषा तथा संस्कृति के होते हुए भी हम अखंड भारतवासी हैं और यही अखंडता हमारी पहचान है। इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले बच्चों को अध्ययन सामग्री प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। को-ऑर्डिनेटर नीलम शर्मा ने कहा कि गतिविधियों के माध्यम से एक ओर जहां हम अपने शिक्षण को रोचक एवं गुणवत्तापूर्ण बना सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर यह बच्चों के मन मस्तिष्क में स्थायी रूप से संचित रहता है।

यह भी पढ़ें : MLA Leela Ram : चिरंजीव कलोनी वासियों व पार्टी कार्यकताओं के साथ बैठकर विधायक लीला राम ने सुना मन की बात

Connect With  Us: Twitter Facebook