आज समाज डिजिटल,नई दिल्लीः

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि ईडी के समक्ष हवाला दस्तावेजों सहित पेश होने पर आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येन्द्र जैन द्वारा यह ढ़ोंग करना कि कोविड के कारण उन्होंने अपनी याददाश्त खो दी जिसके कारण वह किसी भी प्रकार की जवाबदेही के सक्षम नही है, पूरी तरह से अपने साथ-साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल को बचाने की प्रक्रिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल की आखिर ऐसी कौनसी मजबूरी हैं जो असंतुलित याददाश्त वाले व्यक्ति को मंत्री पद पर रखा हुआ है। प्रदेश काग्रेस मांग करती है कि केजरीवाल तुरंत प्रभाव से सत्येन्द्र जैन को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें।

हवाला से पैसा पाने वाले ट्रस्ट से सत्येंद्र जैन का क्या कनेक्शनः चौ. अनिल

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि हवाला से पैसा पाने वाले ट्रस्ट से सत्येंद्र जैन का क्या कनेक्शन है, वे उसके मेंबर क्यों है, इस पर सवाल पूछा जा रहा था. उस समय उन्होंने याददाश्त जाने की बात कही। जबकि केजरीवाल ने दावा किया था कि उन्होंने सारे कागजात देखें है। ऐसे में क्या केजरीवाल से हवाला मामले की पूछताछ नही होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि हाल में हुए ईडी रेड में उनके पास तथा उनके सहयोगी हवाला कारोबारी सिद्धार्थ जैन विभव जैन, जी.एस. माथुर इत्यादि से 2.85 करोड़ की नकद राशि तथा 133 सोने के सिक्के बरामद हुए थे। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आय से अधिक सम्पति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। अप्रैल में सत्येंद्र जैन की लगभग 4.8 करोड़ की संपती जब्त हुई थी और सत्येंद्र जैन पर हवाला कारोबारी से मिल लेन-देन के पैसे से 2015-16 में मंत्री रहते हुए 27.69 करोड़ में 200 बीघा जमीन कराला, ओचंदी, निजामपुर, बुद्धन, उत्तर एवं उत्तर पश्चिमी दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों के आस पास खरदीने का मुकदमा वर्ष 2017 में सीबीआई के पास दायर हुआ था।

सत्येंद्र जैन ने इशारे में ही सही भ्रष्टाचार को स्वीकारा

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने सरकारी अस्पताल छोड़ निजी अस्पताल में कोरोना काल में पिछले वर्ष निजी हस्पताल मैक्स हॉस्पिटल साकेत में इलाज करवाया था, इलाज के दौरान तथा उसके बाद कभी भी यादाश्त से जुड़ी किसी प्रकार की शिकायत नहीं सार्वजनिक हुई। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने इशारे में ही सही भ्रष्टाचार को स्वीकारा है, ऐसे में भले केजरीवाल भ्रष्ट नेता को पद्म बिभूषण देने की बात करके जनता की आंखों में धूल झौंकने का काम न करें।

ये भी पढ़ें : आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत चावड़ी से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला तीन दिन का औद्योगिक प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें : नगर पालिका महेंद्रगढ़ में वोट डालने के लिए 23 मतदान केंद्र बनाए

Connect With Us: Twitter Facebook