Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Pollution Update, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। ‘सफर-इंडिया’ के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी के नौ इलाकों की हवा आज बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह साढ़े आठ बजे नौ इलाकों में एक्यूआई 300 के पार रहा।
- शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’
शुक्रवार को एक्यूआई 261 और गुरुवार को 256 था
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 261 और गुरुवार को 256 था। सफर के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 303 दर्ज किया गया। वहीं, नोएडा में यह 361 दर्ज किया गया। बता दें, नोएडा की हवा दिल्ली से भी जहरीली दर्ज की गई है। गुरुग्राम में औसत एक्यूआई शनिवार को मध्यम श्रेणी में 193 रहा।
अगले दो से तीन दिनों में ऐसी रहेगी स्थिति
दिल्ली के लिए केंद्र की एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों के बीच हवा की दिशा उत्तरी पश्चिमी रहने और हवा की रफ्तार ज्यादातर समय दस किमी प्रति घंटे से कम रहने के आसार हैं। इसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराव धीमा रहेगा और हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ या ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रहेगी। बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.
मई के बाद पहली बार रविवार को ‘बहुत खराब’
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता मई के बाद पहली बार रविवार को ‘बहुत खराब’ हो गई थी, जिसका मुख्य कारण तापमान और हवा की गति में गिरावट थी, जिससे प्रदूषक जमा हो गए थे। हालांकि प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार तरह-तरह के कदम उठा रही है। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए ‘रेड लाइट आॅन इंजन आॅफ’ अभियान भी शुरू किया।
.यह भी पढ़ें :