Delhi Pollution: दिल्ली फिर बनी दुनिया की सबसे प्रदूषित कैपिटल सिटी

0
161
Delhi Pollution
दिल्ली फिर बनी दुनिया की सबसे प्रदूषित कैपिटल सिटी

Aaj Samaj (आज समाज), Delhi Pollution, नई दिल्ली: दिल्ली एक बार फिर दुनिया की सबसे प्रदूषित कैपिटल सिटी बन गई है। स्विस संगठन आईक्यूएयर की विश्व वायु गुणवत्ता की ताजा रिपोर्ट 2023 के अनुसार, बिहार का बेगूसराय दुनिया के सबसे प्रदूषित महानगरीय क्षेत्र के रूप में उभरा है, जबकि दिल्ली सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाली राजधानी बन गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली का पीएम2.5 लेवल 2022 में 89.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से बिगड़कर 2023 में 92.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया है। 2018 से लगातार चार बार दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित कैपिटल सिटी बनी है।

वैश्विक स्तर पर सबसे प्रदूषित महानगरीय क्षेत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईक्यूएयर रिपोर्ट में 2022 में भारत को 53.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की औसत पीएम2.5 सांद्रता के साथ आठवें सबसे प्रदूषित देश के रूप में स्थान दिया गया था। इस बार की रिपोर्ट में 118.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की औसत पीएम2.5 सांद्रता के साथ बेगूसराय वैश्विक स्तर पर सबसे प्रदूषित महानगरीय क्षेत्र के रूप में सामने आया है. यहां हैरानी की बात है कि साल 2022 की रैंकिंग में बेगूसराय का नान नहीं आया था, लेकिन इस बार इस शहर ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

भारत में 1.36 अरब लोग पीएम2.5 सांद्रता का अनुभव करते हैं

रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि भारत में 1.36 अरब लोग पीएम2.5 सांद्रता का अनुभव करते हैं, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी सालाना गाइडलाइन लेवल 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक है। साथ ही 1.33 अरब लोग यानी भारतीय आबादी का 96 प्रतिशत लोग पीएम2.5 के स्तर को डब्ल्यूएचओ के वार्षिक पीएम2.5 दिशानिर्देश से सात गुना अधिक अनुभव करते हैं। यह प्रवृत्ति शहर-स्तरीय डेटा में परिलक्षित होती है। भारत के 66 प्रतिशत से अधिक शहरों में वार्षिक औसत 35 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook