Delhi AQI Update, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पॉल्यूशन लगातार बढ़ता जा रहा है और आल ओवर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार दर्ज किया गया है। प्रदूषण बढ़ने से, खासकर उम्रदराज लोगों को सांस लेने में परेशानी आ रही है। साथ ही इससे लोगों की आंखों में जलन मसहूस हो रही है। अभी कल दिवाली है और इस दौरान पटाखे आदि फोड़ने के चलते हमेशा की तरह प्रदूषण में और इजाफा होने की संभावना है।
आनंद विहार : एक्यूआई 351 दर्ज
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में है। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 351 दर्ज किया गया। नरेला में यह 302, बुराड़ी व रोहिणी में 292-292 और द्वारका में एक्यूआई 275 रहा।
मौसमी परिस्थितियां अनुकूल नहीं
मौसम विज्ञानिकों ने बताया है कि अक्टूबर का एक दिन रह गया है और इस दफा अभी इस महीने दिल्ली में एक बार भी बारिश नहीं हुई है। उनका कहना है कि मौसमी परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं जिसके कारण लोगों को इस बार दीपावली वाले दिन भी गंभीर श्रेणी की हवा का सामना करना पड़ सकता है।
मुंडका : मंगलवार को एक्यूआई सबसे ज्यादा 325
सीपीसीबी अधिकारियों ने बताया है कि बीते कल यानी मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के आठ इलाकों में एक्यूआई 300 के ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं 25 स्थानों पर यह 200 के पार रहा। जिन जगह वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार रहा, उनमें मुंडका में सबसे ज्यादा 325 एक्यूआई दर्ज किया गया।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के अनुसार आज हवाएं उत्तर व दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने के आसार हैं और इस दौरान हवा की गति 6-10 किमी प्रतिघंटा रहेगी। मंगलवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व से पूर्व दिशा की तरफ से चली थीं। इस दौरान इनकी रफ्तार 8-10 किी प्रतिघंटा रही।
यह भी पढ़ें : PM Modi News: प्रधानमंत्री आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे