Delhi Pollution Update, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण लगातार लोगों के लिए आफत बना हुआ है। जहांगीरपुरी में तो वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है। आज सुबह इस इलाके का एक्यूआई 999 दर्ज किया गया। दिल्ली में और भी कई इलाकों का एयर इंडेक्स 400 के पार कर गया है।। राजधानी में बीते कई दिन से लोग दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Weather Update: जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में सीजन की पहली बर्फबारी, मैदानों में बढ़ी ठंड
जानें कितने स्तर पर किसी श्रेणी में होता है एक्यूआई
- शून्य से 50 के बीच अच्छा
- 51 से 100 के बीच संतोषजनक
- 101 से 200 के बीच मध्यम
- 201 से 300 के बीच खराब
- 301 से 400 के बीच बहुत खराब
- 401 से 450 के बीच गंभीर
इन इलाकों में आज इतना एक्यूआई
- नोएडा सेक्टर-62 : 617
- आईटीआई शारदा : 713
- ओखला दिल्ली : 802
- श्री अरबिंदो मार्ग : 729
- पंजाबी मार्ग : 718
- श्रीनिवासपुरी दिल्ली : 826
- जहांगीरपुरी : 999
- आनंद विहार : 420
यह भी पढ़ें : Kerala News: हिंदू-मुस्लिम व्हाट्सऐप ग्रुप मामले में दो आईएएस सस्पेंड
स्मॉग, कोहरा व ठंड, प्रदूषण की स्थिति होगी गंभीर
दिल्ली की हवा में लगातार घुल रहे जहर के कारण यहां के कई लोग बीमार पड़ रहे हैं। कई परिवार लगातार अस्पतालों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। दिल्ली व आसपास के इलाकों में आज सुबह स्मॉग के साथ कोहरा छाया रहा और हल्की ठंड ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे मौसम से राजधानी में आबोहवा और प्रभावित होगी और आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर होने की संभावना बन गई है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर हुई है।
यह भी पढ़ें : Supreme Court: शक्तियों का गलत इस्तेमाल करके संपत्ति लेना अनुचित