• सात बजे से चल रही वोटिंग, शाम छह बजे तक मतदान
  • शाम 6 बजे बाद ही दिखा सकेंगे एग्जिट पोल के नतीजे

Delhi Assembly Polls, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए में आज सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है और इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, राष्ट्रपति संपदा में अपना वोट डाला। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सहित कई बड़े नेता अपना वोट डाल चुके हैं। मनीष सिसोदिया व उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी और उसके बाद ही एग्जिट पोल के नतीजे दिखाए जा सकेंगे।

699 उम्मीदवार, पंजीकृत मतदाता 1,56,14,000

70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दिल्ली में 1,56,14,000 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिलां और 1,267 थर्ड-जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं में 18-19 वर्ष की आयु के 2,39,905 पहली बार मतदान करने वाले मतदाता, 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के 1,09,368 बुजुर्ग मतदाता और 79,885 विकलांग व्यक्ति भी शामिल हैं।

97,955 कर्मचारी व 8,715 स्वयंसेवक तैनात

चुनाव के लिए लगभग 97,955 कर्मियों और 8,715 स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। सुरक्षा उपायों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (उअढऋ) की 220 कंपनियां, 19,000 होमगार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान शामिल हैं, जो शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करते हैं। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) तीसरी बार चुनाव जीतने की उम्मीद कर रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी सत्ता हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

रैलियों में मोदी, राहुल ने केजरीवाल व आप पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के अभियान ने यमुना के पानी और भ्रष्टाचार के कथित मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक व दिल्ली े पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। वहीं कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दिल्ली की ‘आप’ सरकार पर राजधानी के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचान का आरोप लगाया।

पीएम ने सभी मतदाताओं से की है वोटिंग की अपील

पीएम मोदी ने सभी मतदाताओं से सक्रिय रूप से मतदान में भाग लेने का आह्वान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैं यहां के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और अपना बहुमूल्य वोट अवश्य डालें। पीएम ने कहा, मैं उन सभी युवा मित्रों को अपनी विशेष शुभकामनाएं देता हूं जो पहली बार मतदान कर रहे हैं। याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान! गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की है।

ये भी पढ़ें : National News : फिर पुराने तेवर में लौटे मोदी, गांधी परिवार को जमकर आड़े हाथों लिया