आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने दबोचा
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से अपराधियों की धरपकड़ के लिए शिकंजा कस दिया है। इसके लिए पुलिस ने विशेष रूप से अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के चलते कई बदमाश पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं। ऐसी ही कामयाबी दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हासिल करते हुए फायरिंग के बाद नीरज बवाना गिरोह के शातिर बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की है।
दक्षिण-पूर्व जिले के एएटीएस स्टाफ को मिली सफलता
दक्षिण-पूर्व जिले के एएटीएस स्टाफ ने मुठभेड़ के दौरान शिब्बू और नीरज बवाना गिरोह के शातिर बदमाश शुभम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एमबी रोड के पास पुलिस टीम पर गोली चलाई। बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने की वजह से सिपाही आशीष की जान बच गई। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान जंगपुरा निवासी शुभम के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे चोरी की बाइक सहित एक अत्याधुनिक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
एएटीएस को 16 मार्च को सूचना मिली थी कि शिब्बू एवं नीरज बवाना गिरोह का बदमाश शुभम अपने साथियों से मिलने महरौली जाएगा। इस पर इंस्पेक्टर प्रमोद चैहान के नेतृत्व में एसआई आकाश, एएसआइ सलीमुद्दीन, एएसआई रूप सिंह, एचसी शहजाद, कांस्टेबल साहिल, कांस्टेबल कुलदीप और कांस्टेबल आशीष की टीम गठित की गई। पुलिस ने पुल प्रह्लादपुर थानाक्षेत्र के एमबी रोड पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। रात करीब साढ़े 10 बजे एक संदिग्ध बाइक पर बदरपुर की तरफ से जा रहा था।
पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने तेज गति से यूटर्न लेकर मौके से फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने गोली चला दी। एक गोली कांस्टेबल आशीष को लगी। गनीमत रही कि आशीष ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी। इस वजह से उनकी जान बच गई। आरोपी द्वारा दूसरी गोली चलाते ही पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक गोली शुभम के दाहिने पैर में लगी। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : भाजपा पार्षदों ने तोड़ा मेयर का माइक
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : मामूली विवाद में युवक को चाकुओं से गोदा