पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन किशोरों को किया काबू
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में किशोर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों को पकड़ा है जोकि तीनों ही नाबालिग हैं। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में ही तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया कि कैसे उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वैभव का अपहरण पैसे के लिए किया था लेकिन फिर बाद में वे घबरा गए और उसी घबराहट में उन्होंने उसकी हत्या कर दी। बता दें कि 15 साल के वैभव की फिरौती के लिए अगवा कर हत्या कर दी गई थी। ओरोपियों ने यह भी बताया कि उन्होंने वैभव की हत्या उसकी किडनेपिंग के एक ही घंटे के बाद कर दी थी।
इस तरह किया वैभव का अपहरण
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बहाने से बाइक पर बिठाकर वैभव को भलस्वा झील ले गए। वहां पहले चाकू से उसके पेट पर कई वार किए गए। इसके बाद उसका गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात के बाद तीनों आरोपी वापस एरिया में वैभव का मोबाइल फोन लेकर लौट आए।
इसके बाद वैभव के सिमकार्ड से ही फिरौती की कॉल मांगी गई है। वैभव के पिता विकास गर्ग ने बताया कि वह परिवार के साथ मिलन विहार, वजीराबाद एरिया में रहते हैं और करोल बाग इलाके में कार चालक की नौकरी करते हैं। इनके परिवार में पत्नी पूनम के अलावा एक ही बेटा वैभव था। वैभव मुखर्जी नगर के एक स्कूल में पड़ता था। रविवार शाम के समय वह 10 मिनट में आने की बात कर घर से निकला था।
सीसीटीवी से मिला सुराग
फिरौती के लिए छात्र के अगवा होने का पता चलते ही स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर रोहित सारस्वत, वजीराबाद थाने के इंस्पेक्टर दीपक व अन्यों की टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी की पड़ताल हुई तो पड़ोस के दो लड़के वैभव के साथ दिखे। उनको उठाया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया। तीसरे लड़के को पकड़ा गया तो उसने सारी बात बता दी। बाद में इनकी निशानदेही पर भलस्वा झील के पास से वैभव का शव बरामद कर लिया गया।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे पर दिखे संदिग्ध
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप ने बजट सत्र पर उठाए सवाल