जगतपुरी एरिया में पार्क में मिला था युवक का शव, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने सुलझाया मामला
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में अपराधी जहां वारदात को अंजाम दे रहे हैं वहीं दिल्ली पुलिस भी आधुनिक जांच प्रणाली का प्रयोग करते हुए वारदात को लगातार सुलझा रही है। ऐसा ही एक मामला पुलिस ने सुलझाते हुए जगतपुरी में हुई हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी को पकड़ा गया तो वह नाबालिग निकला इसके साथ ही जब उसने वारदात की वजह बताई तो पुलिस कर्मी भी चौंक गए।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू किया बरामद
जगतपुरी में नशीला पदार्थ देने से मना करने पर नाबालिग ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। सोमवार को गणेश पार्क युवक का खून से लथपथ शव मिला था। पुलिस ने शव मिलने के दस घंटे के बाद ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये आरोपी नाबालिग की पहचान कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।
पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिससे पता चला कि आरोपी इलाके में अपने बहनोई राजकुमार के साथ रह रहा था। पुलिस ने राजकुमार से पूछताछ की। उसने बताया कि आरोपी बुराड़ी में रहता है। वह उसके बेटे अजय का जन्मदिन मनाने के लिए जगतपुरी आया था। इस सूचना पर पुलिस ने बुराड़ी में दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया।
प्रह्लादपुर एरिया में युवक की हत्या
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में हुई। यहां भी मामूली सी बात को लेकर हुए झगड़े में दो सगे भाईयों को आरोपियों ने चाकुओं से गोद दिया। इस हमले में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शोएब के रूप में हुई है। इसी हमले में शोएब के छोटे भाई मोहसिन और उन्हें बचाने आए अकरम को गंभीर चोटें आई हैं।मोहसिन व अकरम अस्पताल में भर्ती हैं। मोहसिन की हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर बनी हुई है।
अलर्ट पुल प्रह्लादपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों इम्तियाज, फिरोज उर्फ मुन्ना और सौदागर खान उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया। इम्तियाज व फिरोज सगे भाई हैं व अकरम इनका भांजा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो चाकू भी बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर सीआई ने पांच पिस्तौल सहित तस्कर किया काबू