Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई लाखों की लूट

0
92
Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई लाखों की लूट
Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई लाखों की लूट

भरे बाजार से 80 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गया था आरोपी, पुलिस ने दबोचा

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। अपराधियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 80 लाख रुपए लूट की वारदात को न केवल 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया बल्कि आरोपियों से लूट की रकम के साथ-साथ हथियार भी बरामद किए हैं। जिससे दिल्ली के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। आपको बता दें कि इस वारदात को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस की टीमों ने नवीन तकीनक एफआरएस का प्रयोग करते हुए यह कामाबी हासिल की है।

आरोपियों से नकदी के साथ यह किया बरामद

आपको बता दें कि गत दिवस दिल्ली के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले एरिया में से एक चांदनी चौक के हवेली हैदर कुली में कारोबारी के कर्मचारी से 80 लाख रुपए उस समय लूट लिए गए थे जब वह पैदल ही इस रकम से भरे बैग को लेकर आ रहा था। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को लूट की सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 79.50 लाख रुपये और वारदात में इस्तेमाल एक पिस्तौल, तीन कारतूस और एक स्कूटी बरामद की गई है।

वारदात से पहले बदमाशों ने की थी रेकी

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दरिया गंज निवासी मोहम्मद अली और समीर के रूप में हुई है। मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद अली को वर्ष 2023 में 10 लाख रुपये की नकदी लूटने के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था। वह कूचा महाजनी में काम करता था, उसे पैसों की आवाजाही की जानकारी थी। दोनों बदमाशों ने वारदात से पहले कूचा घासी राम में रेकी भी की थी और उन्हें जानकारी थी कि बैग में नकदी है।

सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम मदद

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि आरोपी ने कूचा घासी राम से पीड़ित का पीछा करना शुरू किया था और हैदर कुली के बाहर खड़े एक अन्य व्यक्ति के निर्देश पर काम कर रहा था। बैग छीनने के बाद आरोपी मुख्य चांदनी चैक रोड की तरफ भाग गया। एक टीम ने हमलावर का पीछा करना शुरू किया जो फतेहपुरी मस्जिद की तरफ भाग गया, जबकि दूसरी टीम ने दूसरे व्यक्ति का पीछा किया, जो स्कूटी पर लाल किला की तरफ भागते हुए कैमरे में कैद हो गया। 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी को जामा मस्जिद दरीबा की तरफ से आते और बाद में उसी रास्ते से स्कूटी पर भागते देखा गया।

ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : हम अपने हर पल का उपयोग दिल्ली की जनता के लिए करेंगे : रेखा