नई दिल्ली। जेएनयू छात्रों ने सोमवार को फीस वृद्धि को लेकर हंगामा किया था और जेएनयू से संसद तक पैदल मार्च किया था। हालांकि संसद से पहले उन्हें रोक दिया गया था और वहां धारा 144 लागू कर दी गई थी। इस सब के बीच पुलिस और छात्र-छात्राओं में झड़प हुई, लाठीचार्ज हुआ। अब जेएनयू के छात्रों के प्रदर्शन के मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर किशनगढ़ थाने में दर्ज हुई और दूसरी लोधी कॉलोनी थाने में दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है। अब तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह दोनों एफआईआर निम्न मामलों में दर्ज की गई है- सरकारी काम में बाधा पहुंचाना, धारा 144 का उल्लंघन करना, गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होकर प्रदर्शन करना और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना।