Delhi Police questioned student union president Aishi Ghosh in JNU violence case: दिल्ली पुलिसने जेएनयू हिंसा मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष से की पूछताछ

0
296

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में पांच जनवरी को हुई हिंसा मामले में वीडियो दिखाकर छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से पूछताछ की। उनका बयान दर्ज किया गया। आईशी के साथ पंकज और वास्कर विजय भी थे। बता दें कि पांच जनवरी को जेएनयू कैंपस में नकाबपोशों ने हमला किया था। उनके पास लाठी-डंडे और हाकी स्टीक थे। इन लोगों ने छात्रों और टीचर्स को बुरी तरह पीटा था। उधर, एबीवीपी की तरफ से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गया कि दिल्ली पुलिस 28 अक्टूबर से लेकर 5 जनवरी तक सभी चीजों की जांच करे। निधि त्रिपाठी ने कहा कि इस आंदोलन को फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन कहना गलत होगा। यह जेएनयू पर नक्सली हमला था। इसकी स्क्रीप्ट 28 अक्टूबर 2019 को लिखी गई थी जो 5 जनवरी 2020 को हिंसा के रूप में सामने आई जब खून बहा और मारपीट हुई।