Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस ने वांटेड अपराधी को किया ढेर

0
182
Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस ने वांटेड अपराधी को किया ढेर
Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस ने वांटेड अपराधी को किया ढेर

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया बदमाश, कुल 12 राउंड हुई फायरिंग

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दोहरे हत्याकांड सहित दर्जनों मामलों में वांछित बदमाश को गत दिवस पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर दिल्ली और यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम ने मिलकर किया। यह एनकाउंटर यूपी के मेरठ में हुआ। मारे गए बदमाश का नाम अनिल उर्फ मटका था। जोकि दिवाली की रात फर्श बाजार में हुए दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। उसका आपराधिक रिकॉर्ड था और पहले से कई मामलों में पुलिस का वांछित था।

दिल्ली पुलिस को मिली थी यूपी में छुपा होने की सूचना

उक्त बदमाश की दिल्ली पुलिस पिछले कई दिनों से तलाश कर रही थी। इसी बीच एसटीएफ को सूचना मिली की वह उत्तर प्रदेश में छुपा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क किया और दोनों प्रदेशों की एसटीएफ ने मिलकर कार्रवाई करते हुए उसे घेर लिया। जब पुलिस ने उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। जिसमें वह घायल हो गया। उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

दिल्ली पुलिस ने घोषित किया था 1.5 लाख रुपए इनाम

स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के अनुसार, 31 अक्तूबर को दीपावली की यमुनापार के फर्श बाजार इलाके में आकाश शर्मा और उनके भतीजे ऋषभ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला कि सोनू मटका ने वारदात को अंजाम दिया था। वह तभी से फरार चल रहा था। उक्त बदमाश दिल्ली पुलिस का बहुत बड़ा वांटेड था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 1.5 लाख रुपए इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद उसके पास से दो पिस्टल, कारतूस व बाइक बरामद की है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली विस चुनाव से पहले आप ने खेला बड़ा दांव

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन पर हवा हुई साफ