Delhi Traffic Advisory,नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन को लेकर जोरो- शोरों से तैयारियां चल रही है. बिरला मंदिर समिति द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें बैंड, रथ और झांकियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. शाम 6 बजे से शुरू होने वाली इस यात्रा को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
इन जगहों पर बड़े आयोजन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि जन्माष्टमी महोत्सव पर काली बाड़ी मार्ग स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, अमर कॉलोनी स्थित इस्कॉन मंदिर, द्वारका सेक्टर-13 स्थित इस्कॉन मंदिर, पंजाबी बाग जन्माष्टमी पार्क, प्रीत विहार स्थित गुफावाला मंदिर, छतरपुर स्थित आद्य कात्यानी शक्ति पीठ और हरि नगर स्थित संतोषी माता मंदिर में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में दोपहर 2 बजे से कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी.
इन सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध
ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि गोलचक्कर शंकर रोड़ मंदिर मार्ग तक मंदिर लेन पर किसी भी वाहन की एंट्री पर पूर्णतः रोक रहेगी. शिवाजी स्टेडियम से मंदिर मार्ग की तरफ जाने वाली बसों को पंचकुइयां रोड़ या गोलचक्कर जीपीओ की ओर मोड़ा जाएगा. वहीं, पंजाबी बाग स्थित जन्माष्टमी पार्क के समीप भी आवश्यकतानुसार वाहनों को डाइवर्जन किया जाएगा.
इन रास्तों पर सफर करने से करें परहेज़
एडवाइजरी में कहा गया है कि मंदिर मार्ग,काली बाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, बंगला साहिब मार्ग, गोल चक्कर गोल मार्केट, गोलचक्कर जीपीओ, शहीद भगत सिंह मार्ग और पेशवा रोड़ पर सफर न करने की ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी हैं.
भारी वाहनों को किया जाएगा डायवर्ट
कैप्टन गौड़ मार्ग और संत नगर के बीच इस्कान मंदिर की तरफ जाने वाला रास्ता केवल पैदल यात्रियों के लिए खुला रहेगा. वाहन चालक अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए कैप्टन गौड़ मार्ग और आउटर रिंग रोड़ का उपयोग कर सकेंगे.
इसके अलावा, ओखला मेट्रो स्टेशन से इस्कान की ओर आने वाले कैप्टन गौड़ मार्ग की एक तरफ की सड़क पर सोमवार सुबह 8 बजे से आवश्यकतानुसार भारी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा. आउटर रिंग रोड़ से आने वाले वाहनों को आश्रम चौक के लिए सीधे मोदी मिल फ्लाईओवर की तरफ भेजा जाएगा.