सलमान खान को धमकी मामले में दिल्ली पुलिस ने की गैंगस्टर से पूछताछ

0
264
Delhi Police interrogates gangster for threatening Salman Khan

आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:

फिल्म अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस सिसलिसे में आज गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की है। अभी हाल में पंजाब में मारे गए सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को स्पेशल सेल ने आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में रिमांड पर लिया हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर मिले धमकी के खत के सिलसिले में भी आज लॉरेंस बिश्नोई से कुछ सवाल पूछे गए हैं।

‘सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द आपका हाल मूसेवाला जैसा होगा

सलमान खान को भेजे गए धमकी भरे इस पत्र में लिखा है, ‘सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द आपका हाल मूसेवाला जैसा होगाश्। क्या यह पत्र वाकई लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भेजा है या उसका नाम लेकर किसी और ने धमकी दी है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई ने इससे पहले 1998 के काला हिरण शिकार मामले को लेकर साल 2018 में भी सलमान खान को मारने की साजिश रची थी। इस मामला का खुलासा एक शार्प शूटर की गिरफ्तारी के बाद हुआ था। सलमान काला हिरण शिकार मामले में आरोपी थे। हालांकि, बाद में उन्हें राजस्थान उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया था।

नरेश शेट्टी ने रेडी फिल्म शूटिंग के दौरान की थी सलमान रेकी 

पुलिस ने 2021 में लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की थी। उस पूछताछ में सलमान की हत्या की साजिश की बात कबूल करते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा किया था कि उसने ही सलमान खान को मारने के लिए राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा को कहा था, जिसके बाद संपत नेहरा मुंबई गया था। इसके साथ ही रेडी फिल्म की शूटिंग के दौरान भी लॉरेंस ने अपने गुर्गों के जरिये सलमान पर हमले पर प्लान तैयार किया था। लॉरेंस के सबसे महत्वपूर्ण मोहरे और गैंगस्टर काला जठेड़ी का गुरु नरेश शेट्टी ही वो शख्स है, जिसे सलमान खान को मारने का प्लान सौंपा गया था। इसके लिए नरेश शेट्टी ने रेडी फिल्म शूटिंग के दौरान भी सलमान की रेकी की थी, लेकिन शूटरों को मनमाफिक हथियार न मुहैया होने के चलते यह प्लान फेल हो गया था।

सलीम खान को आज सुबह एक धमकी भरा पत्र मिला

मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को आज सुबह एक धमकी भरा पत्र मिला, जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। सलमान के पिता ने कहा कि उन्हें बांद्रा बैंडस्टैंड सैरगाह के पास एक बेंच पर यह पत्र मिला, जहां वह रोजाना सुबह 7रू30 से 8रू00 बजे के बीच जॉगिंग के बाद बैठते हैं। इस पत्र में लिखा है, श्सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द आपका हाल मूसेवाला जैसा होगाश्।

 

Connect With Us: Twitter Facebook