बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद
Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए दिल्ली पुलिस को विशेष निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देश के चलते दिल्ली पुलिस ने इन दिनों विशेष जांच अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत पुलिस को काफी ज्यादा सफलता मिल रही है। काफी मात्रा में अवैध हथियार, नशीले पदार्थ और नकदी पुलिस जब्त कर रही है। इस संबंधी एक रिपोर्ट दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात को पेश की। जिसमें उसने सात से लेकर 19 जनवरी तक चलाए गए अभियान की जानकारी व इस अभियान के दौरान बरामद किए सामान की रिपोर्ट साझा की।
अभी तक 397 केस दर्ज
सात जनवरी से 19 जनवरी के बीच आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में 397 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें कई केस राजनीतिक पार्टी के नेताओं व कार्यकतार्ओं के खिलाफ भी हुए हैं। दिल्ली में अवैध हथियार साथ लेकर चलने का प्रचलन जोरों पर है, यही वजह है कि पुलिस की सघन जांच में 212 पिस्टल, कट्टा व चाकू व 295 कारतूस जब्त किए जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता व एडिशनल पुलिस कमिश्नर, संजय त्यागी के मुताबिक आचार संहिता लगने के बाद पिछले 14 दिनों के दौरान करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की 36,223 लीटर शराब जब्त की। साथ ही 15 करोड़ रुपये मूल्य की 74.85 किलो विभिन्न तरह की ड्रग्स जब्त की गई। इनमें 1200 नशे के इंजेक्शन शामिल हैं।
14,183 लोगों को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस पिछले 14 दिनों में मारपीट कर शांति भंग करने के अलावा अन्य गतिविधियों में शामिल 14,183 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। इनमें आपराधिक तत्व के लोग भी शामिल हैं। इस बार दिल्ली पुलिस पहले की तुलना में अत्यधिक अलर्ट दिख रही है। हर मुख्य सड़क व कॉलोनियों की गलियों में पुलिस दिन-रात वाहनों की चेकिंग कर रही है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पिछले साल दिल्ली में रहने वाले 1130 अपराधी व असामाजिक तत्वों को तड़ीपार किया गया। उन्हें दिल्ली छोड़कर बाहर रहने का निर्देश जारी किया गया।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : ऑटो चालक की हत्या, दो घंटे ऑटो में पड़ा रहा शव
ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : मौसम खुलते ही गर्मी ने दिखाए तेवर, तापमान में वृद्धि