आज समाज डिजिटल, Delhi Police Go Hand Grenade : दिल्ली पुलिस ने 12 जनवरी को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया था, वे दोनों भलस्वा डेयरी के घर में किराए पर रह रहे थे। वहीं आज जब दिल्ली पुलिस ने उक्त दोनों आतंकियों के किराए के घर में छानबीन की तो पुलिस को भलस्वा डेयरी इलाके स्थित इस घर से 2 हैंड ग्रेनेड मिले हैं।
फिलहाल FSL की टीम (FSL Team) को जांच के लिए बुलाया गया है। FSL की टीम ने भलस्वा डेरी के इस घर से खून के कुछ नमूने लिए हैं। पुलिस को इस घर में खून के निशान भी मिले हैं, जिसके बाद आशंका है कि यहां किसी की हत्या भी की गई है।
सूत्रों का कहना है कि आतंकियों ने घर में किसी का मर्डर किया और उसका वीडियो बनाकर अपने हैंडलर को भेजा है। पुलिस को दोनों के मोबाइल से आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट मिला भी है।
आतंकी संगठन से जुड़े तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का कहना है कि आरोपी नौशाद आतंकी संगठन हरकत-उल-अंसार से जुड़ा था। वह हत्या के 2 मामलों में उम्र कैद की सजा काट चुका है। उसे विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में 10 साल की सजा भी हो चुकी है। वहीं, जगजीत कुख्यात बंबीहा गिरोह का सदस्य है। वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर है।
UAPA के तहत गिरफ्तार किया था
बता दें कि बीते दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जहांगीरपुरी इलाके में 2 संदिग्धों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की तो आरोपियों के पास से 3 पिस्टल और 22 कारतूस बरामद किए थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया। संदिग्धों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29 साल) और नौशाद (56 साल) के रूप में हुई है।
पुलिस ने 13 जनवरी को उन्हें दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court)ने पेश किया। इसी दौरान संदिग्धों ने पुलिस को भलस्वा डेयरी के ठिकाने पर हैंड ग्रेनेड होने की जानकारी दी थी। कोर्ट ने दोनों आतंकियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
ये भी पढ़ें : बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 रुपए प्रति माह, आम बजट से पहले सरकार बना रही प्लान
ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, 67 मिनट में किए आई 3 कॉल, फिरौती भी मांगी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल