Rohtak News: रास्ता रोककर दिल्ली पुलिस के जवान के साथ की मारपीट

0
450
रास्ता रोककर दिल्ली पुलिस के जवान के साथ की मारपीट
Rohtak News: रास्ता रोककर दिल्ली पुलिस के जवान के साथ की मारपीट

ड्यूटी करके अपने घर लौट रहा था जवान
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: ड्यूटी से घर लौट रहे दिल्ली पुलिस के एक जवान के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। कैसे भी आरोपियों के चंगुल से छुटकर पुलिस कर्मी ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना गत दिवस रात्रि की है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रोहतक के गांव मोखरा निवासी सुरजीत ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में हैंड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। गत दिवस वह अपनी ड्यूटी पूरी कर शाम को दिल्ली से घर के लिए निकला था। जैसे ही वह सांपला के पास चुलयाना मोड के नजदीक पहुंचा तो उसकी कार के सामने एक सफेद रंग की कार आ गई। उसने कार के आगे आने से अपनी गाड़ी रोक ली।

तभी गाड़ी में से निकलकर आए लोगों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। तभी पीछे से एक ओर गाड़ी वहां पर आकर रूकी उसमें 4 लोग सवार थे। उन्होंने भी मेसे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उसकी कार की चाबी निकाल ली। आरोपियों ने मेरा फोन छीनने का भी प्रयास किया। जैसे भी करके वह आरोपियों के चंगुल से छुटकर खेतों की ओर भाग गया। फि मैंने डायल 112 पर मामले की सूचना दी। जब मैं सांपला थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा तो मेरी गाड़ी की चाबी डिवाइडर पर पड़ी हुई थी।

सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

जांच अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि हमें डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी की दिल्ली पुलिस के जवान के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। सूचना पर हम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि साइड देने को लेकर यह झगड़ा हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन