नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को एक महीने का सेवा विस्तार दिया। केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पुलिस कमिश्नर को महीनेभर का सेवा विस्तार देने की मांग की थी। पटनायक शुक्रवार को रिटायर होने वाले थे। बता दें कि आठ फरवरी को सत्तर सीटों वाली दिल्ली की विधान सभा के लिए वोट डाले जाएंगे और ग्यारह फरवरी को मतो की गणना की जाएगी। अमूल्य पटनायक को जनवरी, 2017 में दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया था। इससे पहले पटनायक दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर (जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) के पद पर तैनात थे।अमूल्य पटनायक को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल और पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।