एक नाम जैसी दो ट्रेनों के कारण पैदा हुई भ्रम की स्थिति
पुलिस को नहीं मिला स्थिति को संभालने का मौका
Delhi stampede Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : शनिवार देर रात दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। रविवार को जब इस हादसे की खबर देशवासियों को मिली तो हर कोई सदमें में था। एक तरफ जहां राष्टÑपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री शोक प्रगट कर रहे थे तो वहीं रेलवे अधिकारियों और रेलवे पुलिस के पास इस हादसे पर कहने को कुछ नहीं था। इसके बाद रविवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से बयान जारी करके हादसे के कारणों बारे बताया गया।
पुलिस के अनुसार इस कारण हुई भगदड़
स्टेशन पर मची भगदड़ पर रविवार को दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा कि प्रयागराज जाने वाली दो एक जैसे नामों वाली ट्रेनों के चलते यात्रियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हुई। इसके बाद स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हुई और भगदड़ मच गई। अधिकारियों के मुताबिक, प्लेटफार्म 16 पर प्रयागराज स्पेशल के आने की घोषणा से प्लेटफार्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। असमंजस में फंसे यात्री, जो प्लेटफार्म 14 पर अपनी ट्रेन में सवार नहीं हो सके, उन्होंने यह मान लिया कि उनकी ट्रेन प्लेटफार्म 16 पर आ रही है। इसके चलते अचानक भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई।
चार ट्रेन होनी थी प्रयागराज के लिए रवाना
जनरल टिकट (अनारक्षित) वाले यात्री प्लेटफार्म 12, 13 और 14 की ओर भागने लगे। पुलिस के मुताबिक, कल रात नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए चार ट्रेनें रवाना होनी थीं, लेकिन इनमें से तीन ट्रेनें देरी से चल रही थीं। इसके चलते स्टेशन पर भीड़ का दबाव बढ़ा। जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस में नहीं चढ़ पाए, वे प्लेटफॉर्म 16 की ओर बढ़ने लगे, जिससे यात्रियों की भीड़ बढ़ती चली गई। पुलिस का कहना है कि जिस वक्त भगदड़ मची उस समय प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म 14 पर खड़ी थी। जबकि मगध एक्सप्रेस प्लेटफार्म 12, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 13 और भुवनेश्वर राजधानी प्लेटफार्म 15 पर खड़ी थी। प्रयागराज को होकर जाने वाली तीन ट्रेनें देरी से चल रही थीं। जिसके कारण स्टेशन पर भारी भीड़ हो गई और एक घोषणा के बाद भगदड़ मच गई।
ये भी पढ़ें : PM Modi Breaking News : भारत टेक्स दिखा रहा विकसित भारत की झलक : पीएम
ये भी पढ़ें : Weather Update : जल्द बदलेगा मौसम, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ