हत्या के प्रयास केस में वांछित था आरोपी, हथियार भी बरामद
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित शार्प शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया अपराधी हत्या के प्रयास के मामले में दिल्ली पुलिस का वांछित था। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित (32) उर्फ मिट्ठा के रूप में हुई है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी विकास लगरपुरिया गिरोह के लिए काम करता था और वह इस गिरोह का शार्पशूटर है।
द्वारका सेक्टर 23 के पास पकड़ा
पुलिस अधिकारी के अनुसार, अमित हत्या के प्रयास मामले में वांछित था और उस पर कई गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप है। वह रोशनपुरा, नजफगढ़ का निवासी है और उसे द्वारका सेक्टर-23 के पास से पकड़ा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया,अमित के पास से 0.32 बोर की देसी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए।
दिल्ली-एनसीआर में करता था अपराध
पुलिस के अनुसार, अमित दिल्ली-एनसीआर में लूट, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन सहित आठ से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वर्ष 2016 से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है और गुरुग्राम में वाहन कब्जाने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमित अपने एक साथी के साथ नई वारदात की योजना बनाने के लिए मिलने वाला है, इसके बाद अपराध शाखा ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
156 किलोग्राम गांजा सहित दो गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक अंतररार्ज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 156 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 78 लाख रुपए है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हाल ही में विशेष सूचना के आधार पर कार्वाई शुरू की। 24 फरवरी को राजा गार्डन पुल के पास जाल बिछाया गया। इस दौरान राजस्थान के रहने वाले विजय सिंह (43) को रोका गया और उसकी एसयूवी की तलाशी ली गई, जिसमें 75 प्लास्टिक की बोरियों में गांजा भरा हुआ था।
ये भी पढ़ें : Budget Session Live : आज से शुरू होगा बजट सत्र
ये भी पढ़ें : Canada New Prime Minister : मार्क कार्नी होंगे कनाडा के प्रधानमंत्री