नई दिल्ली। धोखाधड़ी और गबन के केस में रैनबैक्सी के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर सिंह हिरासत में लिया गया। शिविंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक आॅफेंस विंग ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया। इन पर धोखाधड़ी और 740 करोड़ रुपये के फंड्स के गबन की शिकायत की गई थी। ये शिकायत धोखा, विश्वास का आपराधिक उल्लंघन, जालसाजी, आपराधिक साजिश के तहत रजिस्टर की गई। दिसंबर 2018 में रेलिगेयर एंटरप्राइज लिमिटेड की सब्सिडियरी रेलिगेयर फिनफेस्ट के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनी ने यह शिकायत दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक आॅफेंस विंग में रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह और शिविंदर मोहन सिंह के खिलाफ की थी। शिकायत में एक्स सीएमडी सुनील गोधवानी का भी नाम था। आरईएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये शिकायत आंतरिक जांच के बाद फाइल की गई। ये जांच आरएफएल बोर्ड और मैनेजमेंट ने की। आरईएल पर सिंह भाईयों का फरवरी 2018 तक नियंत्रण था। उनके जाने के बाद कंपनी का बोर्ड फिर से गठित किया गया।