फुटपाथ पर चाइनीज मांझा बेचने का आरोपी गिरफ्तार

0
376
Delhi Police arrested for selling Chinese manjha on footpath
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
भजनपुरा थाना पुलिस ने फुटपाथ पर दुकान लगाकर चाइनीज मांझा बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान रूपेश माहेश्वरी के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से चाइनीज मांझे की 76 चरखी बरामद की है। पुलिस प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपित से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह मांझा कहां से लेकर आया था। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को भजनपुरा थाना पुलिस की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी। उसी दौरान पुलिस की नजर भगत सिंह चैक के पास फुटपाथ पर लगी एक पतंग की दुकान पर पड़ी। दुकानदार पतंग के साथ खुलेआम चाइनीज मांझा बेच रहा था, पुलिस ने तुरंत आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके पास से चाइनीज मांझे को जब्त किया। शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गुलाब खान के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से एक चरखी बरामद की है। आरोपित अपने घर की छत पर चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहा था।