Hisar News: हिसार में दिल्ली पुलिस व सीआरपीएफ जवान की पिटाई

0
201
हिसार में दिल्ली पुलिस व सीआरपीएफ जवान की पिटाई
हिसार में दिल्ली पुलिस व सीआरपीएफ जवान की पिटाई

Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में शनिवार को बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर दिल्ली पुलिस और सीआरपीफ के जवान व टोल कर्मियों में झगड़ा हो गया। पुलिसकर्मी और जवान को टोल कर्मियों द्वारा घसीटने का वीडियो भी सामने आया है। विवाद टोल क्रॉस करने को लेकर हुआ। बरवाला थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों का विवाद निपट गया है। हालांकि देर रात पुलिस ने टोल कर्मियों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। बाडो टोल प्लाजा का ये वायरल वीडियो शनिवार को करीब पौने 4 बजे का है। इस वीडियो में 1 मिनट 34 सेकेंड पर कई टोलकर्मी में युवक को घसीटते हुए टोल लाइन से आॅफिस तक ले जा रहे हैं। उसके साथ मारपीट भी की जा रही है। वीडियो बनाने वाले को भी टोलकर्मियों की ओर से धमकाया जा रहा है। बरवाला थाना पुलिस को दी शिकायत में जींद जिले के संदीप कुमार ने बताया कि वह उचाना के बड़नपुर गांव का रहने वाला है। वह दिल्ली पुलिस में वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट में तैनात है। वह अपनी ड्यूटी करके एक दिन की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। वह 20 जुलाई को अपने काम से हिसार जा रहा था। कार में उसके साथ चचेरा भाई अजय और ताऊ का लड़का सोनू था। अजय किसान है और सोनू सीआरपीएफ में कार्यरत है। उधर, बाडो पट्टी टोलकर्मी खेड़ी जालब निवासी अमित ने शिकायत में बताया कि कार सवारों ने शराब के नशे में टोल कर्मियों से मारपीट की और कार से कुचलने का प्रयास किया गया। टोल पर दिल्ली पुलिस का कार्ड स्वीकार नहीं किया था। युवकों ने नशे में कार चढ़ाने की कोशिश की। दिल्ली पुलिस का कर्मचारी टोल कर्मियों पर कार चढ़ाने के लिए 3 बार 2 लेन में वापस आया। हालांकि टोलकर्मी बाल-बाल बच गए। 4 से 5 व्यक्तियों ने पहले टोल कर्मियों के साथ हाथापाई की।