Delhi-Patna Bomb Threat Calls: दिल्ली के स्कूल और पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी के बाद हड़कंप

0
226
Delhi-Patna Bomb Threat Calls
दिल्ली के स्कूल और पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी के बाद हड़कंप

Delhi-Patna Bomb Threat Calls: दिल्ली के एक स्कूल और बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर आज  बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। दिल्ली में  डिफेंस कॉलोनी के पास सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को सुबह 10.50 बजे ईमेल के जरिए कैंपस में बम प्लांट किए जाने की सूचना मिली थी। साउथ दिल्ली की डीसीपी ने कहा कि तीन राउंड का सर्च के दौरान बम जैसी कोई चीज नहीं मिली। उन्होंने कहा, हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह मेल कहां से आया है. संभवत: यह एक फर्जी कॉल थी।

स्कूल में नवंबर में भी आई थी फर्जी काल

दिल्ली पुलिस ने इससे पहले नवंबर में कहा था कि डिफेंस कॉलोनी थाने के इलाके में आने वाले इंडियन स्कूल, सादिक नगर, बीआरटी रोड की आफिशियल ईमेल आईडी पर स्कूल में बम होने का एक ईमेल मिला था। स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना तुरंत  स्थानीय पुलिस को दी थी, जिसके बाद बाद दिल्ली पुलिस के जवान, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे थे। स्कूल को खाली कराकर पूरी तलाशी ली गई लेकिन कोई बम नहीं मिला।

कॉल को नॉन-स्पेसिफिक पाया

उधर पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे पर एक अज्ञात व्यक्ति ने बम की धमकी दी जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने कहा कि कॉल के बाद बम निरोधक यूनिट ने हवाई अड्डे के मैदान में तलाशी अभियान चलाया। पटना एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि एयरपोर्ट पर बम की धमकी का कॉल आया था। एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने कॉल को नॉन-स्पेसिफिक पाया।

 नशेड़ी ने कॉल किया था, गिरफ्तार : पटना एसएसपी

पटना एसएसपी ने पुष्टि कर कहा था कि समस्तीपुर से एक नशेड़ी ने कॉल किया था और कोई मॉक ड्रिल भी नहीं थी। नशे में की गई कॉल के बाद जांच की गई। इसी सिलसिले में समस्तीपुर पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले नशेड़ी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। शुरू में सुरक्षा कर्मचारी एयरपोर्ट पर बम की अफवाह पर अफरातफरी रोकने के लिए मॉक ड्रिल और सामान्य जांच की बात कह रहे थे।

यह भी पढ़ें : Bathinda Military Station Firing Update: गोलीबारी में आर्टिलरी यूनिट के 4 जवान शहीद