Delhi News: फिटनेस के मंत्र के साथ सांसदों ने दिल्ली में खेला दोस्ताना क्रिकेट मैच

0
604
Delhi News: फिटनेस के मंत्र के साथ सांसदों ने दिल्ली में खेला दोस्ताना क्रिकेट मैच
Delhi News: फिटनेस के मंत्र के साथ सांसदों ने दिल्ली में खेला दोस्ताना क्रिकेट मैच

Major Dhyan Chand National Stadium, (आज समाज), नई दिल्ली: फिटनेस के मंत्र के साथ सांसदों ने रविवार को दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (Major Dhyan Chand National Stadium) में राज्यसभा चेयरमैन इलेवन और लोकसभा स्पीकर इलेवन के नेतृत्व में दोस्ताना मैच खेला। बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ( BJP MP Anurag Thakur) ने लोकसभा स्पीकर इलेवन की कप्तानी की, जबकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने राज्यसभा चेयरमैन इलेवन की अगवाई की। दोस्ताना मैच को ‘टीबी मुक्त भारत जागरूकता क्रिकेट मैच’ नाम दिया गया है।

‘टीबी मुक्त भारत’, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ हमारा मंत्र : रिजिजू 

किरेन रिजिजू ने कहा, फिटनेस के मंत्र के साथ यह कार्यक्रम लोगों को खेलों के जरिये जोश से भरने के मकसद से आयोजित किया गया। उन्होंने कहा, हमारा मंत्र ‘टीबी मुक्त भारत’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, फिटनेस के बिना आप देश सेवा नहीं कर सकते। आपको मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना होगा।

 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य

किरेन रिजिजू ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य दिया है। बता दें कि टीबी मुक्त वैश्विक लक्ष्य 2030 है। अगर आप 2015 से अब तक देखें तो भारत में टीबी से संबंधित मौतों में 38 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं नए मामलों में 18 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह संख्या वैश्विक स्तर पर लगभग 8 प्रतिशत है। इसका मतलब है कि भारत बाकी दुनिया से बेहतर कर रहा है।

पीएम मोदी ने 2018 में जताई थी प्रतिबद्धता

पीएम मोदी ने 2025 तक टीबी को खत्म करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पहली बार मार्च 2018 में नई दिल्ली में आयोजित ‘टीबी खत्म करो शिखर सम्मेलन’ के दौरान व्यक्त की थी। इसके बाद एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, विश्व टीबी दिवस 2023 पर वाराणसी में ‘वन वर्ल्ड टीबी शिखर सम्मेलन’ में इसकी पुष्टि की गई थी। इस शिखर सम्मेलन में, प्रधानमंत्री ने टीबी के लिए एक निर्णायक और पुनर्जीवित प्रतिक्रिया की आवश्यकता पर जोर दिया।

आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई : किंजरापु

केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, मैं आज के शानदार आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने बहुत ही प्रतिबद्धता से कहा है कि हमें 2025 तक टीबी को हराना है और इसी आधार पर कई आयोजन किए गए हैं और आज, देश में अधिक जागरूकता पैदा करने और टीबी के खिलाफ इस लड़ाई में सभी लोगों को एक साथ लाने के लिए हम एक कदम आगे बढ़ते हुए यह क्रिकेट मैच आयोजित कर रहे हैं।

‘टीबी’ का इलाज संभव : अनुराग ठाकुर

सांसद अनुराग ठाकुर ने बताया कि ‘टीबी’ का इलाज है। सरकार इस रोग के मरीजों को मुफ्त दवाइयां देती है। साथ ही ‘टीबी’ के रोगियों को सरकार 1000 रुपए की मदद देती है। इसके अलावा मामलों पर नजर रखी जाती है। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, टीबी मुक्त भारत के लिए सांसदों का यह अनूठा प्रयास है। उन्होंने कहा, हमारी टीम के कप्तान अनुराग ठाकुर हैं और वे खेल मंत्री भी रह चुके हैं। यह सांसदों का दूसरा चेहरा है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस मैत्री मैच के माध्यम से वे टीबी के बारे में जागरूकता पैदा करना चाहते हैं। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, युवाओं को जगाना होगा, उन्हें नशे और टीबी से मुक्त करना होगा। हम पीएम मोदी के सपनों को तब पूरा कर पाएंगे जब हम अपने बच्चों में टीबी के बारे में जागरूकता पैदा करेंगे।

सांसद राघव चड्ढा ने की पहल की तारीफ

पूर्व भारतीय कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, यह खुशी की बात है कि सांसदों को इस तरह का मौका मिल रहा है। देश को वास्तव में टीबी मुक्त होना चाहिए। सांसद राघव चड्ढा ने सांसदों के दोस्ताना मैच की तारीफ की। उन्होंने कहा, यह एक अच्छी पहल है। यह मैच एक अच्छे उद्देश्य के लिए खेला जा रहा है। मुझे लगता है कि इस मैच के जरिए इस उद्देश्य के बारे में जागरूकता देश के हर कोने तक पहुंचेगी। इस तरह की टीमवर्क पहल से दलों के बीच राजनीतिक दुश्मनी भी कम होगी।

ये भी पढ़ें : Chief Secretaries Conference: प्रधानमंत्री मोदी आज मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे