नई दिल्ली: तिहाड़ में बंद केजरीवाल के शुगर लेवल में कमी आने की बात कही जा रही है। डॉक्टर ने बताया कि शुगर लेवल कम होने के मतलब है कि हम उन्हें इंसुलिन सही तरीके से नहीं दे रहे हैं या उन्हें उचित डाइट नहीं दे रहे हैं। पहले से स्वास्थ्य खराब रहना भी एक कारण है। इससे शख्स को दिखना कम हो सकता है। मरीज कोमा में जा सकता है।
तिहाड़ में क्यों कम हो रहा है केजरीवाल का शुगर लेवल? डॉक्टरों ने बताई वजहय आतिशी ने ठश्रच् की साजिश करार दिया
अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ में शुगर लेवल कम होने के दुष्परिणाम के बारे में डॉक्टरों ने बताया। सुगर लेवल कम होने के मतलब है कि हम उन्हें इंसुलिन सही तरीके से नहीं दे रहे हैं
बाॅक्स
आम आदमी पार्टी (आप) ने तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य के खराब होने की आशंका जताई है। मंत्री आतिशी और डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। डॉक्टरों ने बताया जेल में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल क्यों कम हो रहा है और इसके केजरीवाल को क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं?
डॉक्टर ने बताया कि शुगर लेवल कम होने के मतलब है कि हम उन्हें इंसुलिन सही तरीके से नहीं दे रहे हैं या उन्हें उचित डाइट नहीं दे रहे हैं। शुगर लेवल कम होने के कई कारण हैं। डाइट सही तरीके से नहीं मिलना, पहले से स्वास्थ्य खराब रहना भी एक कारण है। शुगर कम रहने से शख्स को दिखना कम हो सकता है। मरीज कोमा में जा सकता है। नसों में झनझनी हो सकती है। शुगर लेवल का समय-समय पर चेक करना जरूरी है।
आतिशी ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को स्ट्रोक आ जाता है या ब्रेन डैमेज हो जाता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? जिस दिन म्क् ने केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया था, तब उनका वजन 70 किलो था और आज उनका वजन 61.5 ाह है। अचानक से इतना वजन गिरना खतरनाक बीमारियों का संकेत भी होता है। आज जेल में अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है और अगर उन्हें कुछ भी हो जाता है तो ठश्रच् को भगवान भी माफ नहीं करेंगे।
जब केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट ने बेल दे दी, तब ठश्रच् ने हाई कोर्ट पहुंचकर जमानत के खिलाफ ऑर्डर पास करा लिया। जब उन्हें लगा कि इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का आदेश आएगा तो केजरीवाल जी को ब्ठप् से फर्जी मामले में गिरफ्तार करवा दिया। आज जेल में अरविंद केजरीवाल जी को कुछ भी हो जाता है तो इसके लिए ठश्रच् जिम्मेदार होगी।