Delhi News खौफनाक वारदात, दो भाइयों ने की बहन की हत्या

0
128
Two brothers murdered their sister
Two brothers murdered their sister
नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके में दो भाइयों ने अपनी ही बहन की मुंह दबाकर हत्या कर दी। 35 वर्षीय बहन की दो साल पहले तलाक हो गया था। महिला अपने बच्चों के साथ सीताराम बाजार के आर्य गली में किराए के मकान में रहती थी।
पड़ोसियों का आरोप था कि महिला के पास रात के समय कई लोग आते थे। महिला गलत गतिविधियों में लिप्त थी। इसी बात पर गुरुवार तड़के चार बजे दोनों भाई बहन के घर पहुंच गए। वहां दरवाजा खटखटाते ही एक युवक निकलकर भागा। घर के हालात देखकर भाइयों का शक यकीन में बदल गया। गुस्से में दोनों मिलकर बहन की हत्या कर दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों भाइयों अब्दुल्लाह और अरीब को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस दोनों भाइयों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।