(Delhi News ) नोएडा। सेक्टर- आठ स्थित एक झुग्गी बस्ती में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। बुधवार की तड़के आग लगने से तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गयी। आग में झुलसने से बच्चियों के माता पिता गंभीर हैं। घायल पिता को जिला अस्पताल से दिल्ली क सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि मां का इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है।

मंगलवार रात को पूरा परिवार अपनी झुग्गी में सोया था

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-आठ के झुग्गी झोपड़ी में दौलतराम अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता है। मंगलवार रात को पूरा परिवार अपनी झुग्गी में सोया था। बुधवार तड़के करीब चार बजे जब सब लोग गहरी नींद में थे पूरी परिवार अचानक आग की लपटों में घिर गया।  स्थानीय लोग जब तकआग में फंसे लोगों की मद्द कर पाते तब तक आग की चपेट में आकर तीन बच्चियां व माता-पिता गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

डीसीपी ने बताया कि झुलसी हालत में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 10 वर्षीय आस्था, सात वर्षीय नैना और पांच वर्षीय आराध्या  को मृत घोषित कर दिया। हादसे में झुलसे 32 वर्षीय दौलत राम और पत्नी का अस्पताल में उपचार शुरू किया गया। दौलत राम गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरगंज दिल्ली रेफर कर दिया गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है, हालांकि अभी यह जांच का विषय है।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : …इस बार सावन शिवरात्रि पर्व पर भद्रवास का दुर्लभ संयोग

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: एसडीएम

यह भी पढ़ें: Jind News : सरकार किसान व आढ़तियों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही