Delhi News दिल्ली के उभरते हुए खिलाड़ियों को टाटा पॉवर-डीडीएल ने दिया आरओ प्लांट का तोहफा

0
58
Delhi News: टाटा पॉवर-डीडीएल ने दिल्ली के उभरते हुए खिलाड़ियों की पेयजल की समस्या को दूर करने करने के लिए रोहिणी के प्रहलादपुर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में एक आरओ प्लांट स्थापित किया है।  प्रहलादपुर स्थित इस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 600 से ज्यादा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों की तैयारी करते हैं। उनकी तैयारियों में शुद्ध पानी के महत्व को पहचानते हुए टाटा पॉवर-डीडीएल ने प्रति घंटे 500 लीटर शुद्ध पानी देने वाला प्लांट स्थापित किया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित टाटा पॉवर-डीडीएल के सीईओ गजानन एस. काले ने कहा, ष्हम दिल्ली में अभी तक 100 आरओ प्लांट लगा चुके थे, ये 101 वां प्लांट इस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में लगाया है। यहाँ के खिलाडियों का प्रद्रशन और मेहनत दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है । इन प्रतिभावान खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर पूरा विश्वास है कि ये देश का नाम जरूर रोशन करेंगे।
इस आरओ प्लांट के अलावा टाटा पॉवर 22 व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र संचालित करती है जो बेरोजगार युवाओं और स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के लिए रोजगारपरक कौशल प्रदान करते हैं। इसके साथ साथ ऑटिस्टिक बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र भी शामिल है । सरकारी स्कूलों के ग्यारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को आईआईटी-जेईई और नीट आदि परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग के लिए टाटा पॉवर-डीडीएल ने लक्ष्य कक्षाएं शुरू कीं हैं।