Delhi News डीयू की ऐतिहासिक सभा में पास हुआ ऐतिहासिक रेज्युलेशन

0
90
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के 102 वर्ष के इतिहास में पहली बार कार्यकारी परिषद (ईसी) और अकादमिक परिषद (एसी) की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में ऐतिहासिक काउंसिल हाल में आयोजित इस ऐतिहासिक सभा में दिल्ली विश्वविद्यालय के उन 12 कॉलेजों को लेकर ऐतिहासिक रेजुलेशन पास किया गया जिनके मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा डीयू के दक्षिण दिल्ली परिसर के निदेशक प्रो. प्रकाश सिंह (एसपीएस) की अध्यक्षता में एक ईसी कमेटी गठित की थी।

102 वर्ष के इतिहास में पहली बार हुई दिवि ईसी और एसी की संयुक्त बैठक 

इस समिति की रिपोर्ट को 27 जुलाई को आयोजित डीयू ईसी की 1270 वीं बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था। आज की इस संयुक्त बैठक में इस समिति की रिपोर्ट को समूहिक रूप से स्वीकृत करते हुए इस रिपोर्ट के निष्कर्षों और सिफारिशों से दिल्ली सरकार को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही आज की बैठक के एजेंडे में शामिल एक अन्य मुद्दे के अनुसार कॉलेज शिक्षकों द्वारा पीएचडी सुपरविजन के मामले में भी कुलपति प्रो. योगेश सिंह की सिफारिश पर एक कमेटी का गठन किया गया है।
संयुक्त बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एसपीएस समिति की रिपोर्ट में गहनता से सभी मुद्दों को सम्माहित करने पर इस रिपोर्ट की सराहना भी की गई। करीब साढ़े पाँच घंटे चली इस संयुक्त बैठक में गहन विचार-विमर्श के पश्चात निर्णय लिया गया कि रिपोर्ट के बारे में दिल्ली सरकार को अवगत करवाते हुए इन 12 कॉलेजों की दिक्कतों को लेकर सुधार हेतु सरकार से अनुरोध भी किया जाएगा। इसके लिए तीन मुख्य बिन्दुओं को लेकर सरकार से अनुरोध किया जाएगा।