Delhi News : इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हिमाचल पैविलियन की धूम

0
156
Delhi News Himachal Pavilion celebrated in India International Trade Fair

नई दिल्ली: नई दिल्ली में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हिमाचल पैविलियन खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब होने की बजह से सर्दियों में हिमाचल जाने बाले पर्यटकों के लिए हिमाचल पैविलियन पर्यटक स्थलों की सही जानकारी का स्त्रोत उभर कर सामने आ रहा है. दिल्ली में सर्दियों के दस्तक देने के साथ ही ऊनी कपड़ों , स्वेटरों और जुराबों की खरीददारी के लिए भी लोग हिमाचल पैविलियन की ओर रुख कर रहे हैं.
सेहत के लिए संजीदा लोगों को हिमाचल पैविलियन काफी भा रही है क्योंकि हिमाचल प्रदेश के आर्गेनिक उत्पादों ने एक बिशिस्ट ब्रांड के रूप में पहचान बनाई है और अपनी गुणबत्ता और स्वाद के लिए मशहूर हिमाचली उत्पाद धनाढ्य बर्ग की पहली पसन्द मानी जाती है. हिमाचल पैविलियन के निदेशक ज्ञान सिंह चौहान ने बताया की इस बार 220 बर्ग मीटर में स्थापित हिमाचल पैविलियन में शिमला , काँगड़ा ,सोलन , मण्डी ,कुल्लू आदि जिलों से 16 स्टाल स्थापित किये गए हैं. सोलन जिला के परबानू के उद्यमी हिमाचल फ्रूट्स द्वारा जूस , जैम ,चटनी और आचार महिलाओं में खासा क्रेज़ बना रहा है. कंपनी ने कीवी , अखरोट ,आड़ू और प्लम के उत्पाद ट्रेड फेयर में उतारे हैं जोकि खासी लोकप्रियता बटोर रहे हैं. मण्डी की गुलाब शाल इंडस्ट्री द्वारा लेडीज और जेंट्स के लिए शाल ,जैकेट, कैप प्रदर्शित किये गए हैं जोकि अपनी गुणबत्ता के लिए पहचाने जाते हैं.

मनाली के मनु वीवर्स द्वारा अंगोरा और याक के उत्पाद प्रदर्शित किये गए हैं जोकि उच्च बर्ग के खरीददारी की जरूरतों को पूरा करते हैं और महंगा होने के बाबजूद अच्छी भीड़ आकर्षित कर रही हैं. मनु वीवर्स के पास 500 रूपये से लेकर 15000 रूपये तक के उत्पाद उपलब्ध हैं जिससे यह ज्यादा वैरायटी प्रदर्शित कर रहे हैं. कुल्लू के कौशलया वूलेन के पश्मीना जुराबों और पश्मीना शाल को काफी सराहा जा रहा है. इन्होने अंगोरा शाल और अंगोरा वूल की कैप्स भी बाजार में उतारी हैं जोकि अच्छी सराही जा रही हैं. जय महासू देवता जुब्बल द्वारा पहाड़ी राजमाह ,माश ,कुल्थ , लिंगड़ीय आचार बाजार में उतारा है जोकि दिल्ली में बसे हिमाचलियों की खरीददारी की पहली पसंद माना जाता हैं. इनके पहाड़ी गाय के घी की खुसबू पुरे मेले में अपनी महक बिखेर रही है. महँगा होने के बाबजूद गाय के घी को सेहत के लिए संजीदा ग्राहक काफी संख्या में खरीद रहे हैं क्योंकि इसे दवाई की तरह प्रयोग करते हैं.
हिमाचल पैविलियन में बिकने बाले मक्की के आटे को भी दिल्ली में बसे हिमाचल और उत्तराखण्ड के खरीददार काफी सराह रहे हैं और सर्दियों के लिए स्टॉक कर रहे हैं.

इसके इलाबा हैंडलूम एवं हेंडीक्राफ्ट उत्पाद, फ्रूट उत्पाद के अलावा काँगड़ा ,चाय , एप्पल चिप्स,ड्राई गुच्छी, सिबक्थोर्न एवं किडनी राजमाह पर आगंतुकों का ध्यान आकर्षित हो रहा है.  इन उत्पादों को लेकर मंडप में पधारने वाले लोगों में बहुत दिलचस्पी देखी जा रही है | इसके अलावा हिम-ईरा स्वय सहायता समूह द्वारा हिमाचल प्रदेश की जड़ी बूटियों से तैयार साबुन, तेल, हर्बल उत्पादों व विशेषकर शुद्ध पहाड़ी घी का प्रदर्शन किया जा रहा है | इन सभी उत्पादों की बिजनेस नेटवर्किंग भी मंडप में मौजूद उद्योग विभाग के कैम्प ऑफिस की जा रही है. हिमाचल पैविलियन के निदेशक ज्ञान सिंह चौहान ने बताया की इस बार अब तक लगभग बीस हज़ार दर्शक हिमाचल पैविलियन का दौरा कर चुके हैं और अंतिम दिनों में ज्यादा दर्शकों की सम्भावना हैं. उनका कहना की पैविलियन को हिमाचल प्रदेश की ब्राण्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक सर्दियों के सीजन में हिमाचल का भ्रमण करें और बड़े औद्योगिक घराने हिमाचल प्रदेश में निबेश करें l

Also Read:Arjun Kapoor-Malaika Arora Breakup Fear Loss : मलाइका ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर का दिल छू लेने वाला मैसेज

Also Read:News for pensioners : पेंशनर्स के लिए अहम खबर, 31 दिसंबर से पहले जरूर कर लें ये काम

Also Read:Royal Enfield Goan Classic 350 दमदार इंजन के साथ लॉन्च, अलग-अलग स्टाइल आपको चौंका देंगे

Also Read:Bhojpuri Love Song: भोजपुरी सॉन्ग ‘बोला रतिया कैसे कटी’ में प्रदीप पांडे चिंटू के लिए ऐसे लड़ीं आम्रपाली दुबे और संचिता