Delhi News: दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में गोलीबारी, तीन बदमाशों ने मरीज को गोलियों से भूनकर मार डाला

0
166
Firing in Delhi's GTB Hospital, three miscreants killed the patient by firing bullets
Firing in Delhi's GTB Hospital, three miscreants killed the patient by firing bullets

नई दिल्ली। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक मरीजों को ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना लगभग 4 बजे हुई है। मरीज कुछ सप्ताह से वार्ड नंबर-24 में भर्ती हुआ था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मृतक की पहचान रियासदुद्दीन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 32 वर्ष है। रियासदुद्दीन खजूरी का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि वह पेट में संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। एक बदमाश अस्पताल के वार्ड में आए और उसे गोलियों से भून दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है।
चांदनी ने बताया कि मेरे भाई पांचवी मंजिल पर भर्ती है। तभी गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। चैथी मंजिल पर आई तो देखा मरीज सहमे हुए थे। एक शख्स बेड पर खून से लथपथ था।