Mass Suicide In Vasant Kunj, (आज समाज), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पिता ने अपनी चार दिव्यांग बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। वारदात वसंतकुंज के रंगपुरी गांव की है। शुरूआती जांच के अनुसार सल्फास खाकर सभी ने आत्महत्या की है। चारों बेटियां एक ही कमरे में और एक ही बैड पर मृत पाई गईं। पिता हीरालाल का शव दूसरे कमरे में बैड पर पड़ा मिला। इस घटना ने बुराड़ी सामूहिक खुदकुशी मामले की याद ताजा कर दी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक साल पहले हीरालाल की पत्नी की कैंसर से चलते मौत हो गई थी और उसके बाद बेटियों की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई थी। इस कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पत्नी की मौत की वजह से हीरालाल पूरी तरह टूट चुका था। भाई मोहन शर्मा व भाभी गुड़िया शर्मा ने बताया कि हीरालाल बेटियों की वजह से नौकरी पर भी टाइम से नहीं जा पाता था। पत्नी की मृत्यु के बाद अक्सर वह किसी न किसी अस्पताल में बेटियों के इलाज में व्यस्त रहता था।
यह भी पढ़ें : Tamilnadu News: टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में हीरालाल 24 सितंबर को घर के अंदर जाते देखा गया है। बीते 28 वर्ष से वह इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर, वसंत कुंज में कारपेंटर का काम करता था और 25 हजार रुपए महीना कमाता था। इस साल जनवरी से वह ड्यूटी पर ठीक से नहीं जा पा रहा था, जिस कारण अस्पताल ने उसे निकाल दिया था। पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। जांच में सामने आया है कि हीरालाल ने सामूहिक खुदकुशी से पहले जितिया पूजा की थी।
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा के अनुसार घर से बदबू आने पर शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर से पाचों शव सड़ी-गली हालत में बरामद किए। शुरुआती जांच से लग रहा है कि हीरालाल कारपेंटर था और उसने पहले चारों बेटियों को सल्फास खिलाया और बाद में खुद भी पी लिया। शवों के पास से सल्फास की गोलियां पाई गई हैं। वहीं कमरे में रखे डस्टबिन में जूस के टेट्रा पैक व पानी की बोतल मिली है।
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हीरालाल की चारों बेटियां दिव्यांग थीं। उनकी पहचान आठ वर्षीय निधि, 15 वर्षीय निशि,10 वर्षीय नीरू और 18 वर्षीय नीतू के रूप में हुई है। दिव्यांग होने के कारण वे चल-फिर नहीं सकती थीं। एक बेटी को दिखता नहीं था, वहीं एक को चलने की में दिक्कत थी।
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक जुलाई 2018 को एक घर से 11 लोगों के शव मिले थे। सभी एक ही परिवार के सदस्य थे और उन्होंने फंदा लगाकर सामूहिक खुदकुशी की थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
यह भी पढ़ें : PM Modi Jammu Rally: जम्मू-कश्मीर में भाजपा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…